होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan: फ्लेमिंगो पक्षियों की शेरगाह के लिए मशहूर सांभर झील, इन दिनों पर्यटकों से गुलजार

01:16 PM Dec 31, 2024 IST | SB DIGITAL

Jaipur News: जयपुर के निकटवर्ती ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सांभर लेक पर देश-दुनिया में नमक और फ्लेमिंगो पक्षियों की शेरगाह के लिए मशहूर सांभर झील इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। इस गुनगुनी सर्दी के बीच बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन नगरी का रुख किए हुए हैं।

नए साल पर पर्यटकों में उत्साह

शीतकालीन छुट्टियां और नए साल को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार, रविवार और सोमवार को हजारों की संख्या में जयपुर, अजमेर, दिल्ली सहित आसपास के जिलों से हजारों पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ पहुंचे और झील में फ्लेमिंगो सहित अन्य पक्षियों को अपने कमरे में कैद किया। वही, झील में नमक,माँ शाकंभरी मंदिर और उसकी प्राकृतिक सौंदर्य को देख तारीफ करते नजर आए।

80 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षी डालते है डेरा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सांभर झील में दिसंबर माह तक तीन लाख ग्रेटर और लेजर फ्लेमिंगो पक्षियों के साथ 80 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षी झील में डेरा डाले हुए हैं। पर्यटक ने रिसोर्ट में झोपड़ियां मे रहने का मजा लेकर परिवार समेत खुशी मनाने पहुंच रहे हैं।

Next Article