होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान में बंद नहीं होगी REET, भर्ती परीक्षा को बनाएंगे और आसान : शिक्षा मंत्री दिलावर

Rajasthan Reet Exam : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान में रीट की परीक्षा बैन करने का इशारा दिया। बोले-'एक एग्जाम से ही तय हो जाएगा टीचर बनेगा या नहीं।'
10:49 AM May 11, 2024 IST | BHUP SINGH

Rajasthan Reet Exam : जयपुर। सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे प्रदेश के युवाओं को 2 वर्षीय बीएड, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए पहले पीटीईटी का एग्जाम देना होता है। उसके बाद बीएड कोर्स, फिर रीट एग्जाम और आखिर में मुख्य परीक्षा से गुजर कर स्कूल में शिक्षक बनने का सपना पूरा होता है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के कई साल गुजर जाते है और सफल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत में महज 10 फीसदी ही है। बाकी 90 फीसदी अभ्यर्थियों को मायूसी ही हाथ लगती है।

ऐसे में अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister Madan Dilawar) ने अभ्यर्थियों का समय व्यर्थ न हो, इस उद्देश्य से एक प्लान तैयार किया है। इसके तहत न तो छात्रों को रीट की परीक्षा देनी होगी और ना ही कई साल बर्बाद करने होंगे। बीएड से पहले ही एक परीक्षा देकर वो अपना भविष्य तय कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Kota School Mobile Ban: स्कूल में टीचर के मोबाइल लाने पर बैन, मदन दिलावर बोले-‘बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बदार्शत नहीं’

एक कॉम्पटिशन से हो जाएगा फैसला

ऐसे में युवाओं का समय बर्बाद ना हो और एक कॉम्पटिशन एग्जाम देने के बाद ही ये तय हो जाए कि उन्हें नौकरी मिलेगी या नहीं। उन्होंने बताया कि यदि बीएड किए बिना अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेगा तो परीक्षा में सफल होने पर उसे बीएड करने के लिए समय दिया जाएगा और यदि बीएड किया हुआ अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होता है तो उसे सीधे नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएड से पहले एक कॉम्पटिशन एग्जाम होगा। इस कॉम्पटिशन एग्जाम की मेरिट ग्रेड और विषय वार बनाई जाएगी। इस एक कॉम्पटिशन एग्जाम से ये क्लियर हो जाएगा कि अभ्यर्थी शिक्षक बनेगा या नहीं। हालांकि, इसके लिए पहले लीगल राय ली जाएगी। एक्सपर्ट से भी बातचीत कर रहे हैं। सबसे बातचीत करने के बाद जो न्याय संगत होगा, वही कदम उठाया जाएगा ताकि नियमों का उल्लंघन की बात कहकर कोई कोर्ट से स्टे नहीं ले पाए।

ताकि युवाओं के 5 साल बेकार न हों

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को बताया कि जो प्लान है, उसके अनुसार युवाओं के 5 साल बेकार ना हों। पहले उन्हें बीएड के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देनी होती है। उसके बाद बीएड और फिर रीट और मुख्य परीक्षा देनी होती है, तब जाकर नौकरी लगती है। जितने लोग बीएड करते हैं सभी को नौकरी मिल भी नहीं पाती। अधिकतर को तो कॅरियर के दूसरे के क्षेत्र में भाग्य आजमाने का भी मौका नहीं मिल पाता।

रद्द नहीं होगी REET

शिक्षा मंत्री दिलावर ने शनिवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमने REET को रद्द करने की बात नहीं कही है, बल्कि इस परीक्षा को और अधिक आसान बनाने के सुझाव दिए हैं। हमारा लक्ष्य है कि इस परीक्षा को और ज्यादा सरल बनाकर बेरोजगार युवाओं को अधिक रोजगार देना। इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार REET की परीक्षा को बंद करने जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-‘पेपर लीक नहीं हुए, गहलोत-डोटासरा ने बेचे’ मदन दिलावर का हमला, PCC चीफ ने दिया करारा जवाब

Next Article