For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan PTET Result 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

11:58 AM Jun 22, 2023 IST | Sanjay Raiswal
rajasthan ptet result 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित  ऐसे करें चेक

जयपुर। राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट-2023 परीक्षा का परिणाम (Rajasthan PTET Result 2023) गुरुवार 22 जून को जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने परिणाम घोषित किया है। 2 वर्षीय बी.एड प्रवेश परीक्षा में जोधपुर जिले के मनीष विश्नोई ने टॉप किया है।

Advertisement

वहीं 4 वर्षीय बीए. बी.एड प्रवेश परीक्षा में जयपुर जिले के विकाश पाल जादौन टॉप किया है। 4 वर्षीय बीएससी. बी.एड प्रवेश परीक्षा में बाड़मेर जिले के हिमांशु ने राज्य में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सभी टॉपर्स से सीधा संवाद किया। परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

25 जून से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

अब परिणाम जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक रहेगी। राज्य के करीब डेढ़ हजार कॉलेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी।

बता दें कि राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट-2023 (Rajasthan PTET 2023) 21 जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग लिया था। दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

बता दें कि इस परीक्षा में अभी तक नेगेटिव मार्किंग होती थी, लेकिन इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं हुई है। इसके अलावा इस बार स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट मिली थी।

Rajasthan PTET Exam Result 2023 ऐसे करें चेक…

सबसे पहले आप गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की साइट पर जाए।

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com टाइप करें।

इसके बाद 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम या 4-वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पर जाएं।

यहां पर आपको नया पेज खुलेगा। जिसमें आप अपनी डिटेल भरे और सबमिट करें।

पीटीईटी रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अब डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

.