होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan PTET 2023: 1494 केंद्रों पर PTET की परीक्षा कल, दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

03:04 PM May 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट-2023 (Rajasthan PTET 2023) रविवार 21 मई को प्रदेशभर में आयोजित होने जा रही है। राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी बीएड में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 1494 केन्द्रों बनाए गए है। इस परीक्षा में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग लेंगे। दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बता दें कि इस परीक्षा में अभी तक नेगेटिव मार्किंग होती थी, लेकिन इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा इस बार स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट मिलेगी।

सुबह 9 बजे पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र...

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान…

परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुर्ता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे। इन बातों को फॉलो करना होगा। बिना इन नियमों के फॉलो के प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है।

जयपुर में 146 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन...

जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न आये इसके पूरे इंतजार कर लिए गए हैं। प्रदेश भर के अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे।

Rajasthan PTET एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड…

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और परीक्षा से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहना होगा। उनके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले आप गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की साइट पर जाए।

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com टाइप करें।

इसके बाद 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम या 4-वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पर जाएं।

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें पर क्लिक करें।

अपने लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

पीटीईटी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अब डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

Next Article