Rajasthan Politics : किसी कीमत पर सचिन पायलट सीएम बर्दाश्त नहीं- परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान
Rajasthan Politics : बीते रविवार को अशोक गहलोत के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा भी शामिल थे। अब उन्होंने एक बयान देकर प्रदेश की सियासत को और ज्यादा गरमा दिया है।
दरअसल परसादी लाल मीणा ने कहा है कि इस समय राजस्थान के जो हालात हैं उसमें अगर मध्यवधि चुनाव की स्थिति बनती है तो उसके लिए भी तैयार हैं लेकिन किसी भी कीमत पर सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यहां तक कि कह दिया कि जो भाजपा की गोद में जाकर बैठ जाते हैं उसे हम सीएम के रूप में कभी नहीं देखना चाहते। इससे अच्छा तो यही है कि अभी मध्यावधि चुनाव हो जाएं।
परसादी मीणा ने कहा कि अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन भी जाते हैं तो ये पक्का है कि कांग्रेस साल 2023 का विधानसभा चुनाव हार जायेगी। यहां का हाल बिल्कुल पंजाब जैसा हो जायेगा। वर्तमान हालात को देखते हुए कांग्रेस को मजबूत होने की ज़रूरत है न कि और कमजोर। परसादी लाल ने अपने सीएम पद की रेस पर पीछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस से राजस्थान के सीएम सिर्फ अशोक गहलोत ही हो सकते हैं। और वो ही सीएम रहेंगे भी। उनके अलावा प्रदेश में और कोई भी सीएम का उम्मीदवार नहीं है