Rajasthan Politics : सांसद रंजीता कोली ने मंत्री भजन लाल जाटव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Rajasthan Politics : भरतपुर संसद रंजीता कोली ने प्रदेश सरकार में PWD मंत्री भजनलाल जाटव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। रंजीता कोली ने कहा है कि भजन लाल जाटव ने सचिन पायलट के नाम से 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था। सरकार बनते की उन्होंने तुरंत अपना पाला बदल लिया और सरकार में मंत्री बन गए। अब मंत्री पद का फायदा उठाते हुए वे जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
रंजीता कोली ने कहा कि भरतपुर में ऐसी कोई सड़क नहीं जो ठीक हो। अरे भरतपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सड़कों का यही हाल है। यह बात उनकी ही सरकार के कई मंत्री और विधायक बोल चुके हैं यही नहीं खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश को सड़कों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है। कोली ने कहा कि उनके जिले के गांव के लोग अवैध खनन से परेशान हैं। खनन के चलते उनके घरों में दरारें तक पड़ चुकी हैं। इसलिए वे उनके घरों का और इलाके का दौरा करने गई थीं। भजन लाल पहले अपने गिरेबान में झांके फिर मुझ पर आरोप लगाएं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को ही भजन लाल जाटव ने रंजीता कोली पर भरतपुर के खनन वाले इलाकों और पहाड़ों पर घूमने का आरोप लगाया था। जिस पर रंजीता कोली ने आज भजनलाल पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला हैं