For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान पुलिस ने नरेश मीणा को लिया हिरासत में,समर्थकों को आंसू गैस के गोले से किया कंट्रोल

12:47 PM Nov 14, 2024 IST | Anand Kumar
राजस्थान पुलिस ने नरेश मीणा को लिया हिरासत में समर्थकों को आंसू गैस के गोले से किया कंट्रोल

Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को राजस्थान उपचुनाव में ड्यूटी कर रहे एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में गुरूवार को राजस्थान ने अपनी हिरासत में ले लिया। राजस्थान पुलिस के ADG विजय बंसल भारी पुलिसबल के साथ करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे. उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा. मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े. मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई.

Advertisement

खुद थप्पड़ मारना स्वीकार कर चुके मीणा

मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकार किया है कि उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मारा। साथ ही बताया कि आगजनी और पथराव क्यों हुआ? पुलिस ने अभी तक इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने नरेश मीणा को एक बार गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, मीणा के समर्थकों देर रात छुड़ा ले गए। पुलिस अब नरेश मीणा को फिर गिरफ्तार कर लिया है।

हिरासत से पहले वीडियो गिया जारी

नरेश मीणा ने पुलिस हिरासत में जाने से करीब 20 मिनट पहले एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं. पुलिस ने इस गांव को चारो तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस किसी को गांव के अंदर आने नहीं दे रही है. मेरी आप सभी से अपील है कि तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम कर दो.'

देर रात हुआ था पथराव

उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद देर रात धरना स्थल पर हंगामा व पथराव हो गया। नरेश मीना समरावता गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर धरने पर बैठे थे। रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने गांव पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर रहे नरेश मीना व समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।

.