For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान पुलिस में 3578 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, लोकसभा चुनाव के कारण बढ़ाई तिथि

Rajasthan Police Recruitment for 3578 constable posts : लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान पुलिस में 3578 पोस्ट पर होने वाली भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
10:47 AM Apr 10, 2024 IST | BHUP SINGH
राजस्थान पुलिस में 3578 कांस्टेबल पदों पर भर्ती  लोकसभा चुनाव के कारण बढ़ाई तिथि

Rajasthan Police Recruitment for 3578 constable posts : जयपुर। राजस्थान पुलिस में 3578 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए थे। जिसमें 2 प्रतिशत पदों पर उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा से भर्ती की जानी है। इस कैटगरी के जरिए 56 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन जारी है और इसकी आखिरी तारीख 16 मार्च 2024 थी। लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 दिन का समय और दिया गया है। यानी अब इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल कर दी गई है।

Advertisement

इस बारे में एडीजी मित्तल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रभावी आचार संहिता के दौरान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद अब पात्र आवेदनकर्ता 3 अप्रैल से आगामी 23 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-‘जो हिंदू पीएम मोदी को वोट नहीं देता वो देशद्रोही’ शुभकरण चौधरी का बयान वायरल

इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया था कि यह आवेदन योग्य एवं इच्छुक आवेदक राज कॉम इन्फो सर्विसेज द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र व राजस्थान पुलिस के ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अपनी SSO आईडी के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। यानी सभी लोग इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।

केवल राजस्थान के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यार्थी ही पात्र माने जाएंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कॉन्सटेबल सामान्य पदों के रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा के वल एक ही खेल/इवेंट के लिए आवेदन किया जा सकेगा। यानी एक उम्मीदवार एक से ज्यादा खेलों के लिए पात्र नहीं होंगे और आवेदन नहीं कर सकेंगे।

इन खेलों के लिए किया जा सके गा आवेदन

बताया जा रहा है कि इसमें 22 तरह के स्पोर्ट्स को जोड़ा गया है। जिसमें एथलेटिक्स, क्रॉसकन्ट्री, जूडो, जिम्नास्टिक, वुशु (Sanshou), ताइक्वाण्डो, कराटे, फे न्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिन्टन, साईकिलिंग, स्वीमिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, फुटबॉल, खो-खो और हॉकी को शामिल किया गया है। इन खेलों में जो उत्कृष्ट खिलाड़ी है वह आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Lok Sabha Eelction 2024 : राजस्थान में BJP आज से चलाएगी ‘परिवार पर्ची’ अभियान

कौन से खेल प्रमाण पत्र मान्य होंग

अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से अभ्यर्थियों के लिए इन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी, ओलम्पिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया, इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स फे डरेशन (आईओसी से सम्बद्ध), कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन, एशियन स्पोर्ट्स फे डरेशन (ओसीए से सम्बद्ध), साउथ एशियन ओलम्पिक कॉउन्सिल, इण्डियन ओलम्पिक एसोसिएशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईओए से सम्बद्ध), एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज, इन्टरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फे डरेशन, एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फे डरेशन तथा स्कूल गेम्स फे डरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र मान्य होंगे। चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे जो 03 चरणों में आयोजित होगी।

.