For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बी अलर्ट…हसीनाएं फेंक सकती हैं फेक वैलेंटाइन का ‘चारा’

08:39 AM Feb 10, 2023 IST | Anil Prajapat
बी अलर्ट…हसीनाएं फेंक सकती हैं फेक वैलेंटाइन का ‘चारा’

जयपुर। वैलेंटाइन वीक में आने वाले फेक प्रपोजल को लेकर राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। वैलेंटाइन डे पर अब प्यार के चक्कर में पड़ने वाले युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस जागरूक कर रही है। इसमें फेक प्रपोजल से बचने की अपील करते हुए कह रही है कि वर्चुअल दुनिया में फेक प्रपोजल से सावधान रहिए। पुलिस का मानना है कि वैलेंटाइन वीक में साईबर ठगों से लेकर हसीनाओं और जिहाद में फंसाने वालों की नजर प्यार के चक्कर में फंसने वालों पर है।

Advertisement

…क्योंकि इस वीक साइबर क्रिमिनल हो जाते हैं एक्टिव

प्रदेश की पुलिस ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से आमजन को अलर्ट करने में जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि वैलेंटाइन वीक में कई तरह के डे आते हैं। इसमें कई तरह के आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी भी एक्टिव हो जाता हैं, जो वर्चुअल दुनिया के माध्यम से किसी को भी फे क प्रपोजल भेज कर उससे दोस्ती गांठ सकते हैं और फिर उसे ब्कलै मेल करने से लेकर ठगी की वारदात तक को अंजाम दे सकते हैं। वहीं, युवक और युवतियों से मोटी राशि ऐंठ सकते हैं या उनका किसी भी प्रकार से शोषण कर सकते हैं। इस वीक में लव जिहाद के चक्कर में फं साने वालों की नजर भी युवाओं पर रह सकती है। इसलिए पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति का किसी भी तरह का प्रपोजल सोशल मीडिया पर एक्सेप्ट कर उसके प्रभाव में नहीं आएं ।

इस तरह फंसा सकते हैं जाल में

पुलिस का मानना है कि अच्छे पदों पर बैठे लोगों को वैलेंटाइन डे के चक्कर में बाहरी देशों में बैठी हसीनाएं खुद के जाल में फंसा सकती हैं और खुफिया जानकारी या फिर देश विरोधी गति विधि में शामिल कर सकती हैं।

किसी भी अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप या फेसबुक विडियो कॉल के माध्यम से साइबर महिला की गलत फोटा दिखाकर आपके अश्लील वीडियो बना सकती हैं, जिसके बाद उन्हें आपके रिश्तेदारों या दोस्तों को वायरल करने की धमकी देकर आपसे मोटी राशि ऐठ सकते हैं। वहीं, साईबर ठग दोस्ती का हवाला देकर मोटी राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा सकता है।

शादी के चक्कर में फंसाकर धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश युवतियों को धर्म परिवर्तन का दवाब बनाकर शादी कर सकते हैं। वहीं, किसी गलत तरह की गतिविधियों में शामिल कर सकते है।

युवतियों को फंसाकर किसी अनजान जगह पर बुलाकर शारीरिक शोषण से लेकर वीडियो बनाने की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं और ब्लैकमेल की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

.