RPSC Exams के नियम बदले, अब 4 की जगह होंगे 5 ऑप्शन
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट में 5वां विकल्प भी दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवे विकल्प का चयन करना होगा। आयोग सचिव ने बताया कि आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसमें प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए पांच में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-Board Exams 2024: अब साल में 2 बार होंगे बोर्ड एग्जाम, छात्रों को पसंदीदा विषय चुनने की होगी आजादी
प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो पांचवें विकल्प का चयन करना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। सभी प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-केंद्रीय पुलिस बल में कितनी हो लंबाई, चौड़ाई? जानें कैसे होता है इसका फिजिकल टेस्ट
सुरक्षित रखनी होगी ओएमआर शीट की प्रति
अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति जमा कर कार्बन प्रति परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सके गा। चयन प्रक्रिया पूर्णहोने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।