होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: पाली में भारी बारिश, सड़क बनी नदी

10:34 AM Jul 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पाली जिला भी भारी बारिश की मार झेल रहा है. यहां के पहाड़ी मगरा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं. सुकड़ी और लीलड़ी नदी में पानी का लेवल बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है. आलम यह है कि सोजत उपखंड के चंडावल कस्बे में लोग अपनी बकरियां समेत टापू पर फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों को पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.

बीच फंसी में गाड़ी
ऐसा ही एक मामला सोजत के पिपलाज गांव से सामने आया, जहां खिलाड़ी नदी में एक गाड़ी पानी में फंस गई. गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई. लोगों ने समय रहते ट्रैक्टर द्वारा गाड़ी को बाहर निकाला, जिससे लोगों की जान में जान आई. इतना ही नहीं, सोजत रोड पर ओवर ब्रिज के पास सड़क और गलियों में दो से तीन फीट पानी भर गया. पास में पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. स्थानीय प्रशासन की लाचारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग और पुलिस जवान अपना कर्तव्य पूरा करते नजर आए. उन्होंने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

Next Article