For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दौसा में मेगा जॉब फेयर: तेरह हजार अभ्यर्थी आए इंटरव्यू देने, डेढ़ हजार का सलेक्शन

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से बुधवार को दौसा स्थित राजेश पायलेट स्टेडियम में ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया। जॉब फेयर में करीब 13 हजार अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंचे, जिनमें से 1 हजार 400 अभ्यर्थियों का प्राथमिक तौर पर चयन हुआ।
09:49 AM Jun 22, 2023 IST | BHUP SINGH
दौसा में मेगा जॉब फेयर  तेरह हजार अभ्यर्थी आए इंटरव्यू देने  डेढ़ हजार का सलेक्शन

दौसा। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से बुधवार को दौसा स्थित राजेश पायलेट स्टेडियम में ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया। जॉब फेयर में करीब 13 हजार अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंचे, जिनमें से 1 हजार 400 अभ्यर्थियों का प्राथमिक तौर पर चयन हुआ। साथ ही कई नामी कंपनियों ने अन्य युवाओं को अगले प्रोसेस के लिए शॉर्टलिस्ट किया। इस फेयर में किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, रिलेशनशिप ऑफिसर, मैकेनिकल की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर चयन हुआ। इस दौरान कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, आयुक्त रेणु जयपाल व जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू, 8वीं पास करें आवेदन

सरकार निजी क्षेत्र में भी मुहैया करवा रही रोजगार: मीणा

मंत्री मीणा ने मेगा जॉब फे यर में आए हुए युवाओे को कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। राज्य सरकार ने युवाओ को सरकारी ं क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराकर इस समस्या के समाधान का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में 100 मेगा जॉब फे यर लगाए जाएं गे। इसी क्रम में आज यहां जॉब फे यर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावना है। इसलिए युवा प्राइवेट सेक्टर में मिल रहे इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं और नौकरी ज्वॉइन कर परिश्रम और अनुभव के बल पर जीवन में प्रगति करें। उन्होंने कहा कि दौसा में भी इंडस्ट्रीयल कॉरिडर बनना प्रस्तावित है, जहां भविष्य में तकनीकी रूप से दक्ष एवं अनुभवी युवाओं के लिए भरपूर अवसर होंगे।

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

शिविर को लेकर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। सुबह से ही यहां अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। प्रत्येक कं पनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और बारी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए होल्डिग एरिया बनाए गए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के भोजन का भी इंतजाम किया गया।

यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर में रावत स्कूल के 5 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, JEE Advanced में लहराया परचम

नामी कं पनियां हुईं शामिल

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने कहा कि हमारे देश में इकॉनोमी ग्रोथ हो रही है और जीडीपी लगातार बढ़ रही है, लेकिन उस अनुपात में जॉब क्रिएशन नहीं हो पा रही है। राज्य सरकार इन जॉब फे यर के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। अब तक 11 जॉब फे यर आयोजित कर करीब 40 हजार युवाओं को नौकरी ऑफर की जा चुकी है। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जॉब फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की नामी कं पनियों ने भाग लिया। कं पनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाकर युवाओं का इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट किया गया। इस दौरान युवाओं को कॅ रियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही योजनाओ की भी जानकारी दी गई।

.