For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 1765 पदों पर हुई थी एग्जाम

06:57 PM Jan 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal
राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी  1765 पदों पर हुई थी एग्जाम

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) जयपुर द्वारा चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने परिणाम जारी किया है। आरयूएचएस जयपुर द्वारा 21 दिसंबर 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी। चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा 6 शहरों में आयोजित की गई थी।

Advertisement

राजस्थान मेडिकल ऑफिसर के 1765 पदों के लिए ये परीक्षा हुई थी। मेडिकल ऑफिसर परीक्षा में करीब 7900 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि के पास थी। विवि की वेवसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। 7645 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के साथ परिणाम जारी किया गया है, जबकि नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नहीं होने से 255 अभ्यर्थी अपात्र माने गए है। दस्तावेज सत्यापन के बाद रोस्टरवार फाइनल परिणाम जारी होगा।

साक्षात्कार में अभ्यर्थी के पास ये योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थी को राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का अच्छा खासा पढ़ने लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

.