For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पुरुषों से 4 कदम आगे रही महिलाएं, 8 लोकसभा सीटों पर किया ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान के सभी 25 संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। इस बार प्रदेश में दो चरणो में मतदान हुए, जिसमें कुल 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
09:44 AM Apr 28, 2024 IST | BHUP SINGH
पुरुषों से 4 कदम आगे रही महिलाएं  8 लोकसभा सीटों पर किया ज्यादा मतदान

जयपुर। लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान के सभी 25 संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। इस बार प्रदेश में दो चरणो में मतदान हुए, जिसमें कुल 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, ईवीएम के जरिए 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण की बात करें तो इसमें 65.52 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

Advertisement

वहीं, सबसे खास बात यह है कि राज्य की 25 में से 8 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। साथ ही बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा सीट पर साल 2019 के मुकाबले इस बार अधिक मतदान दर्ज किया गया।

यह खबर भी पढ़ें:-रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने पर मिली सजा! पूर्व MLA अमीन खान कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 के मुकाबले 3 लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई है।

इस बार बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ। गुप्ता ने बताया कि 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। इसमें दूसरे चरण वाले 5 और पहले चरण वाले 3 लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

सीटवार महिला-पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत

यदि सीटवार मतदान प्रतिशत को देखें तो इस बार चूरू में 63.71 प्रतिशत महिलाओं और 63.51 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले। इसी प्रकार झुंझुनूं में 54.03 प्रतिशत महिलाओं और 51.92 प्रतिशत पुरुषों, सीकर में 58.92 प्रतिशत महिलाओं और 56.26 पुरुषों, पाली में 57.25 प्रतिशत महिलाओं और 57.13 पुरुषों, जालोर में 63.35 प्रतिशत महिलाओं और 62.48 प्रतिशत पुरुषों, उदयपुर में 68.01 महिलाओं और 65.36 पुरुषों, बांसवाड़ा में 75.75 प्रतिशत महिलाओं और 72.05 प्रतिशत पुरुषों और राजसमंद में 59.18 प्रतिशत महिलाओं और 57.63 पुरुषों नेमतदान किया।

बागीदौरा के उपचुनाव में डले 77.50 वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेबताया कि दूसरे चरण के तहत राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 65.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के जरिए 0.49 फीसदी मतदान हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-आठ साल का हिमांशु बना गांधीनगर थाने का थानेदार!

बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 77.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में पहले चरण के तहत 12 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें पोस्टल बैलेट के जरिए 0.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

.