होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान में पहले चरण में 2.53 करोड़ वोटर्स, दौसा में सबसे कम, 36 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे होम वोटिंग

05:03 PM Mar 28, 2024 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जिसमें 2.53 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

19 अप्रैल को पहले चरण में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, नागौर, करौली-धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर और गंगानगर सीट पर वोटिंग होगी। पहले चरण में होने वाले चुनाव में 2.53 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल के मतदान के लिए वोटर्स की फाइनल सूची जारी की है। बुजुर्ग वोटर्स में महिलाएं सबसे ज्यादा हैं। वहीं 13 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 120 साल से अधिक है।

60 साल या उससे ज्यादा उम्र के 45 लाख 17 हजार 352 वोटर हैं। इनमें 23 लाख 58 हजार 455 महिलाएं हैं, जबकि 21 लाख 58 हजार 863 पुरुष हैं। इस तरह पुरुषों की तुलना में 1 लाख 99 हजार 592 बुजुर्ग महिला वोटर्स ज्यादा हैं।

5 अप्रैल से शुरू होगी होम वोटिंग…

निर्वाचन आयोग के कमिश्नर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग ने विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा दी है। होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

36 हजार से ज्यादा करेंगे होम वोटिंग…

अब तक करीब 58 हजार पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। यानि ये मतदाता घर से अपनी सरकार चुन सकेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में 85 साल या उससे ज्यादा उम्र और 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांग वोटर्स होम वोटिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण में कुल 36,858 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 27,536 वरिष्ठ नागरिक और 9,322 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 4,957 रजिस्ट्रेशन सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए हैं। सीकर में 3,866 वरिष्ठ नागरिकों और गंगानगर में 1,160 दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया है, जो कि सर्वाधिक है। होम वोटिंग के लिए विशेष मतदान टीमें 5 अप्रैल से घर-घर जाएंगी और वोटिंग करवाएंगी। यह प्रक्रिया 16 अप्रैल तक चलेगी।

18 से 20 साल के 7.98 लाख वोटर्स

राजस्थान में पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की 12 सीटों पर 7,98,520 वोटर्स है। जिनकी आयु 18 से 20 साल हैं। वहीं इनमें 5 ट्रांसजेंडर हैं, जबकि करीब 4.77 लाख युवक और 3.21 लाख वोटर्स युवतियां हैं।

दौसा में सबसे कम वोटर्स

राजस्थान की 12 सीटों में से दौसा ऐसी सीट है, जहां सबसे कम वोटर्स हैं। यहां 18.99 लाख वोटर्स हैं। इनमें से 10.03 लाख पुरुष, जबकि 8.96 लाख महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा वोटर्स जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 22.87 लाख से अधिक हैं, जिसमें 11.90 लाख पुरुष, जबकि 10.96 लाख से ज्यादा महिलाएं हैं।

रचनात्मक बूथ बनेंगे, होगी वेबकास्टिंग

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केंद्रों में अथवा सहायक मतदान केन्दों सहित कुल मतदान केंद्रों के 50 फीसदी से ज्यादा 26 हजार मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टग की जाएगी। वहीं लैंगिक समानता और निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओ की रचनात्मक भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित कुल 1600 मतदान केन्द्र, दिव्यांगजन द्वारा कुल 200, युवाओं द्वारा संचालित कुल 1600 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

Next Article