राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 9 नए जज, हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को 9 और जज मिल गए हैं। सोमवार को नवनियुक्त सभी 9 जजों ने शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने नवनियुक्त 9 अतिरिक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। वहीं हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार दो जज दंपति हाईकोर्ट में सेवाए देने का रिकॉर्ड बना है। देश मे पहली बार ऐसा ही रहा है जब दो जस्टिस दम्पत्ति कोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। इधर, राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 50 जजों के पदों में से इन 9 न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद सीजे सहित कुल 35 पद भर चुके हैं, जबकि 15 पद अभी भी खाली हैं।
इन नवनियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई शपथ
राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी होने के बाद सोमवार को मुख्यपीठ जोधपुर में तीन वकील कोटे से और छह न्यायिक अधिकारी कोटे से नियुक्त हुए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई। इनमे वकील कोटे से जयपुर के गणेश राम मीणा, अनिल कुमार उपमन और जोधपुर से डॉ. नुपुर भाटी की नियुक्ति की है, जबकि न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार ने हाइकोर्ट जज के रूप में शपथ ली।
राजस्थान हाईकोट में अब तीन महिला हैं न्यायाधीश
अधिवक्ता कोटे से नूपुर भाटी की जज के रूप में नियुक्ति के बाद अब राजस्थान उच्च न्यायालय में महिला जजों की संख्या तीन हो चुकी है। अब महिला जज के रूप में शुभा मेहता, रेखा बोराणा व नूपुर भाटी महिला जजों के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट में सेवाएं दे रही है।
देश में पहली बार हुआ ऐसा, अब हाईकोर्ट में हैं दो जज दंपति
जस्टिस नूपुर भाटी की नियुक्ति के बाद अब राजस्थान उच्च न्यायालय में जज दंपतियों की संख्या एक से बढ़कर दो हो चुकी है। पूर्व में जस्टिस महेंद्र गोयल व जस्टिस शुभा मेहता जज दंपति के रूप में सेवाएं दे रहे थे अब जस्टिस डॉ. पुष्वेन्द्रसिंह भाटी व जस्टिस नूपुर भाटी का नाम भी जज दंपति की लिस्ट में शुमार हो गया है। हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार दो जज दम्पत्ति हाईकोर्ट में सेवाए देने का रिकार्ड बना है। देश मे पहली बार ऐसा ही रहा है जब दो जस्टिस दम्पत्ति कोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं।