For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान सरकार ने 26 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों के किए तबादले: देखें पूरी सूची

01:28 AM Oct 15, 2024 IST | Arjun Gaur
राजस्थान सरकार ने 26 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों के किए तबादले  देखें पूरी सूची

राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं

Advertisement

जयपुर: राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। और गृह विभाग की और से एडिशनल एसपी की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। इस तबादला सूची में उन अफसरों के नाम भी हैं जिनका ट्रांसफर पिछली ट्रांसफर सूची में था। कुल 26 अफसरों के तबादलों में चार अफसरों को पुलिस आयुक्तालय में लगाया गया है जबकि एक एडिशनल एसपी को जोधपुर आयुक्तालय में लगाया गया है। इनमें प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश नवल को एसीबी जयपुर में, तारांचद को महिला अपराध अनुसंधान सेल पूर्व जयपुर आयुक्तालय, ठाकुर चन्द्रशील को सीआईडी इंटीलेंस जयपुर,, सुरेश चंद महरिया को महिला अपराध अनुसंधान सेल, उत्तर जयपुर व रणवीर सिंह को अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है

जयपुर आयुक्तालय में चार अफसरों की नियुक्ति
जिन अफसरों को जयपुर कमिश्नरेट में लाया गया है। उनमें प्यारे लाल मीणा, ताराचंद, सुरेश कुमार महरानियां और रणवीर सिंह शामिल है। प्यारे लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, लाईसेंसिंग, जयपुर आयुक्तालय, ताराचन्द को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, पूर्व, जयपुर आयुक्तालय, सुरेश कुमार महरानियां को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, उत्तर, जयपुर आयुक्तालय और रणवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है।

पढें सभी 26 अफसरों की पूरी तबादला सूची
ज्ञान प्रकाश नवल - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, जयपुर
अरविन्द - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर रेंज
सुनील पंवार - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, पश्चिम, जोधपुर आयुक्तालय
चंचल मिश्रा - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कोटा रेंज
गुमना राम - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करौली, जिला करौली
शंकर लाल मीणा - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, भरतपुर
महेश चन्द मीणा - डिप्टी कमांडेंट, 9वीं बटालियन, आरएसी, टोंक
कन्हैयालाल मीणा - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, अजमेर
जनेश तंवर - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़, जिला हनुमानगढ़
प्यारे लाल मीणा - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, लाईसेंसिंग, जयपुर आयुक्तालय
प्रवीण जैन - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी इंटेलीजेंस, कोटा
ठाकुर चन्द्रशील - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी इंटेलीजेंस, जयपुर
पवन कुमार जैन - कमाण्डेन्ट, 9वीं बटालियन, आरएसी, टोंक
वैभव शर्मा - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, जिला कोटपूतली - बहरोड़
दीपक शर्मा - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सीबी, रेंज सैल बीकानेर
नाजिम अली - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, जोधपुर आयुक्तालय
नूर मोहम्मद - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, नागौर
ताराचन्द - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, पूर्व, जयपुर आयुक्तालय
बृजराज सिंह चारण - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फलोदी, जिला फलोदी
विक्रम सिंह - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बॉर्डर इंटेलिजेंस, जैसलमेर
नरेन्द्र चौधरी - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिस्कॉम, जोधपुर
सुभाष चन्द - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सीबी, रेंज सैल जोधपुर
गणेश राम - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, अजमेर
सुरेश कुमार महरानियां - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, उत्तर, जयपुर आयुक्तालय
रणवीर सिंह - अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, जयपुर आयुक्तालय

.