For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सरकार ने विधानसभा में पेश किए बेरोजगारी के आंकड़े, 10 साल में 3 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला भत्ता

03:12 PM Feb 14, 2023 IST | Jyoti sharma
सरकार ने विधानसभा में पेश किए बेरोजगारी के आंकड़े  10 साल में 3 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला भत्ता

राजस्थान विधानसभा में बेरोजगारी को लेकर आंकड़े पेश किए गए। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि बीते 10 साल में 3 लाख 25 हजार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। पिछली भाजपा सरकार में दिसम्बर 2013 से 31 दिसम्बर 2018 तक 156791 पात्र आशार्थियों को 121.60 करोड़ का बेरोजगारी भत्ता दिया गया, जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने योजना के तहत एक जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2023 तक 1,67,937 पात्र आशार्थियों ने कई राजकीय विभागों इर्न्टनशिप की है, जिन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया।

Advertisement

जनघोषणा पत्र में हुई भत्ता देने की घोषणा

विभाग ने बताया है कि वर्तमान सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र 2018 में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग को 3500 रूपए प्रतिमाह तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान सरकार के बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से पहले भाजपा सरकार की ओर से राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना 2012 के अन्तर्गत राज्य के स्नातक बेरोजगारों को हर महीने पुरूष आशार्थियों को 650 रूपए दिए गए और महिला, विशेष योग्यजन आशार्थियों को 750 रूपए के अनुसार एक समय में 1 लाख की अधिकतम सीमा में बेरोजगारी भत्ता अधिकतम दो वर्ष के लिए दिया जा रहा था।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत मिला भत्ता

कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजनान्तर्गत भत्ता राशि को बढाया जाकर पुरूष आशार्थियों को 3000 रूपए एवं महिला, विशेष योग्यजन, ट्रांसजेण्डर आशार्थियों को 3500 रूपए प्रतिमाह करते हुए एक समय में अधिकतम सीमा एक लाख की बजाय 1 लाख 60 हजार आशार्थियों को लाभांवित किए जाने की सीमा निर्धारित की गई। वर्ष 2021-22 के बजट में  इस योजना को रोजगार योग्य बनाते हुए भत्ता राशि को बढाया जाकर पुरूष आशार्थियों को 4000 रूपए एवं महिला, विशेष योग्यजन, ट्रांसजेण्डर आशार्थियों को 4500 रूपये प्रतिमाह करते एक समय में अधिकतम 2 लाख आशार्थियों को लाभांवित किए जाने की सीमा निर्धारित की गई।

कई विभागों में बेरोजगारों ने की इंटर्नशिप

राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने के लिए ऐसे बेरोजगार युवक जो पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त है उन्हें प्रतिदिन 4 घण्टे विभिन्न राजकीय कार्यालयों में इर्न्टनशिप किया जाना अनिवार्य किया गया है और जो प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, उन्हें 3 माह का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया। इस योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2023 तक कुल 1,67,937 पात्र आशार्थियों ने विभिन्न राजकीय विभागों इर्न्टनशिप की है, जिन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया।

.