For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गहलोत सरकार ने पैराटीचर्स सहित इन सहायकों का बढ़ाया मानदेय, संविदाकर्मियों के बड़े वर्ग को होगा लाभ

07:53 AM Mar 06, 2023 IST | Supriya Sarkaar
गहलोत सरकार ने पैराटीचर्स सहित इन सहायकों का बढ़ाया मानदेय  संविदाकर्मियों के बड़े वर्ग को होगा लाभ

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत शिक्षाकर्मियों, ग्राम पंचायत सहायकों, पैराटीचर्स व मदरसा पैराटीचर्स के मासिक मानदेय को बढ़ाकर 16,900 रुपए कर दिया गया है।

Advertisement

इस बढ़ोतरी का लाभ बीएड, बीएसटीसी अथवा डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता वाले संविदाकर्मियों को देय होगा। इसके अतिरिक्त, प्रस्ताव में शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, ग्राम पंचायत सहायक एवं मदरसा पैराटीचर्स का पदनाम संशोधित कर क्रमशः सहायक शिक्षक, कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक एवं शिक्षा अनुदेशक कर दिया गया है। साथ ही, इन सभी पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों को 9 वर्ष एवं 18 वर्ष की संविदा सेवा अवधि पूरी करने पर मासिक मानदेय बढ़ाकर क्रमशः 29,600 एवं 51,600 रुपए कर दिया गया है एवं पदनाम में क्रमशः ग्रेड2 व ग्रेड-1 जोड़ने का प्रावधान भी किया गया है।

इन नियमों के अंतर्गत आने से पूर्व यदि किसी संविदाकर्मी को नए निर्धारित मानदेय से ज्यादा मानदेय प्राप्त हो रहा है तो उनके मानदेय को संरक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के अंतर्गत उच्चतर मानदेय एवं पदनाम मिलने से संविदाकर्मियों के एक बड़े वर्ग को लाभ होगा।

(Also Read- आरयू में बनेगी फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी, शिक्षा के साथ-साथ अब बेहतर स्वास्थ्य भी देगी राजस्थान यूनिवर्सिटी)

.