होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने क्यों लिखा CM भजनलाल शर्मा को लेटर? जानिए क्या है डिमांड

02:42 PM Feb 03, 2024 IST | Avdhesh

Sachin Pilot: राजस्थान को रेल बजट में अजमेर मंडल के लिए नई रेल लाइन बिछाने की एक बड़ी सौगात मिली है जहां इसके तहत तीन सेक्शन में नई रेल लाइन बिछाने के लिए 200 करोड़ 3 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस बजट में अब टोंक जिले का सालों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. बता दें कि रेल बजट के बाद टोंक रेलवे लाइन से अजमेर और सवाई माधोपुर से सीधा जुड़ पाएगा.

वहीं पुष्कर-मेड़ता, अजमेर-कोटा और अजमेर-सवाई माधोपुर वाया टोंक रेल लाइन बिछाने के लिए बजट में आवंटन किया गया है. इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी सूबे के मुखिया को एक पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक पायलट ने सवाई माधोपुर-टोंक एवं अजमेर रूट पर एक नई रेल लाइन की मांग की है. पायलट ने अपने पत्र में लिखा है कि इस लंबित परियोजना को जल्द से जल्द शुरू कराने का कष्ट करें जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ ही इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिल सके.

मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा 2013-14 के बजट में 165 किलोमीटर लंबाई की रेल अजमेर-नसीराबाद, बघेरा-टोडारायसिंह, टोंक-सवाई माधोपुर रेल परियोजना स्वीकृत हुई थी. इसके बाद सर्वे टीम ने इस रेल लाइन को लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार कर ली थी लेकिन धरातल पर अभी तक परियोजना का काम शुरू नहीं हो पाया है.

टोंक और रेल की मांग का पुराना सिलसिला

इधर केंद्र सरकार ने राजस्थान के अजमेर-टोंक-चौथ का बरवाड़ा रेल परियोजना के लिए रेल बजट में 100 करोड़ एक लाख का आवंटन किया है. वहीं टोंक और रेल की मांग आज की नहीं है, ये मांग सालों से की जा रही है और हर लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ये मुद्दा बनता है.

इसके साथ ही अब 2024 के हाल में पेश किए गए अंतरिम बजट में रेल को लेकर जो घोषणा हुई है उससे वहां की जनता में खुशी की लहर है. टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने गारंटी दी है जिसके बाद टोंक को रेल से जोड़ने की दिशा में रेलमंत्री ने 100 करोड़ 1 लाख की राशि का आवंटन किया है.

Next Article