For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान विद्युत कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे शहीद स्मारक

07:56 PM Jan 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal
राजस्थान विद्युत कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन  इन मांगों को लेकर सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे शहीद स्मारक

(श्रवण भाटी) : जयपुर। राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड में ठेके पर लगे हुए प्रदेश के कर्मचारी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पहुंचे। राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के सभी संभागो के विद्युतकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रोष एवं विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि ठेके पर कार्यरत कर्मचारी कई वर्षों से बिजली विभाग में काम कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार या विद्युत विभाग द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपना रही है।

Advertisement

विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जोत सिंह ने बताया कि प्रदेश के हजारों विद्युतकर्मियों की मांगों को लेकर कई वर्षों से प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन सरकार आश्वासन के अलावा कोई ज्यादा काम नहीं कर रही है। जोत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मांगों को लेकर संयुक्त सचिव एलके (मुख्यमंत्री) ललित कुमार से मुलाकात कर मांगों को लेकर अवगत करवाया है। संयुक्त सचिव ने सभी मांगों को आगामी बजट में पूरा करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि विद्युतकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर काम करते है और कई बार काम के दौरान करंट से कई विद्युतकर्मियों की मौत हो जाती है। जिसको को लेकर सरकार से उचित मुआवजे और आश्रित को योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान करने की मांग कर रहे है।

विद्युतकर्मियों ने इन मांगों लेकर किया प्रदर्शन…

राजस्थान में विद्युत की पांचों कंपनियों में प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा लगाए गए आईटीआई और डिप्लोमा, बीटेक धारक, अनुभवी और शिक्षित ठेका कर्मचारियों को अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्थाई किया जाए।

विद्युत कर्मियों के स्थाई नहीं होने तक राजस्थान में विद्युत की पांचों कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मचारियों का वेतन 21,000 रुपये प्रतिमाह किया जाए।

विद्युत क्षेत्र में सभी ग्रिड में सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती की जाए।

विद्युत में कार्यरत सभी ठेका कर्मचारियों को सुरक्षित रोजगार गारंटी प्रदान की जाए।

कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर ठेका कर्मचारी को उचित मुआवजा दिया जाए और कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार में से एक व्यक्ति को विभाग में स्थाई नौकरी प्रदान की जाए।

प्रतिदिन 8 घंटे से अधिक कार्य करने पर ठेका कर्मचारी को अतिरिक्त कार्य का डबल ओवर टाइम से वेतन भुगतान किया जाए।

ठेका कर्मचारियों का वेतन माह की प्रत्येक 10 तारीख तक किया जाए तथा देरी होने पर 10 फीसदी अतिरिक्त वेतन का भुगतान प्रतिदिन के हिसाब से जोड़ कर किया जाए।

पांचों कंपनियों में ठेका कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष 8.33 के हिसाब से बोनस का भुगतान किया जाए।

विद्युत के ठेका कर्मचारियों को मकान किराया दिया जाए।

विद्युत के सभी ठेका कर्मचारियों को ईएसआई और पीफ से जोड़ा जाए।
ठेका कर्मचारियों को सीएल, पीएल सहित राष्ट्रीय अवकाश का वेतन प्रदान आए।

विद्युत की पांचों कंपनियों में प्लेसमेंट एजेंसी का कार्य समाप्ति पर श्रमिकों को ग्रेच्युटी रिट्रेचमेट बेनिफिट शेष लिव नोटिस पे आदि का भुगतान किया जाए।

एफआरटी व सब स्टेशनों बिजली घरों में ऊंचाई पर कार्य करने वाले ठेका कर्मचारियों को वेतन के साथ 25 फीसदी अतिरिक्त हाइट अलाउंस प्रदान किया जाए। इसी के साथ गृह क्षेत्र से बाहर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को यातायात भत्ता प्रदान किया जाए।

.