होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election 2023: दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान, तिजारा सीट पर सबसे अधिक पड़े वोट

01:34 PM Nov 25, 2023 IST | Sanjay Raiswal

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 40. 27 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए है. वहीं आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक तिजारा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 52.36% और सबसे कम चुरू सीट पर 32% वोटिंग हुई है.

इसके अलावा जयपुर जिले में 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ है जहां इस बीच जयपुर जिले में मॉक पोल के दौरान 29 बैलेट यूनिट, 27 कंट्रोल यूनिट और 40 वीवीपैट मशीनें खराब हुई. इसके अलावा धौलपुर में 46.3 फीसदी, शाहपुरा में 43.13 फीसदी, झालावाड़ में 45.38 फीसदी, हनुमानगढ़ में 44.68 फीसदी, जैसलमेर में 45.13 फीसदी मतदान हुआ है.

वहीं, नव मतदाताओं में पहला वोट देने पहुंची महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। वोटिंग के दौरान प्रदेशभर से अनोखी तस्वीरें सामने आई है। ऐसी ही एक तस्वीर दूल्हा-दुल्हन की श्रीमाधोपुर में देखने को मिली। यहां शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन को घर ले जाने से पहले गाड़ी रोक कर श्रीमाधोपुर के बूथ संख्या 119 पर पहली बार मतदान किया।

राजस्थान में शाम 6 बजे होंगे मतदान…

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। दरअसल, हाल ही में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का निधन हो गया था। लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं हो रहा है। उस सीट पर अलग से मतदान की तिथि घोषित की जाएगी।

शनिवार सुबह 7 बजे 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य के आला अधिकारी भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। गुप्ता ने राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश में सभी पोलिंग बूथ पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। वहीं परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

Next Article