For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बिछ गई बिसात…हाड़ौती की 17 सीटों पर स्थिति साफ, कांग्रेस-बीजेपी ने किस-किसको रण में उतारा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। नामांकन के आखिरी दिन से एक दिन पहले हाड़ौती संभाग की 17 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है।
10:38 AM Nov 06, 2023 IST | Anil Prajapat
बिछ गई बिसात…हाड़ौती की 17 सीटों पर स्थिति साफ  कांग्रेस बीजेपी ने किस किसको रण में उतारा

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। नामांकन के आखिरी दिन से एक दिन पहले हाड़ौती संभाग की 17 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। कांग्रेस की ओर से रविवार देर रात जारी लिस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने किसे चुनावी मैदान में उतारा है। झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने रामलाल चौहान को प्रत्याशी बनाया है।

Advertisement

कांग्रेस की आखिरी सूची में हाड़ौती की जिस सीट पर सस्पेंस बना हुआ था, उस पर भी स्थिति साफ हो गई है । अब तक की सभी सूचियों में टिकट पाने से वंचित रहे मंत्री शांति धारीवाल को आखिरी सूची में जगह मिली और आखिरकार फिर से कोटा उत्तर से प्रत्याशी बनाया गया। कोटा दक्षिण विधानसभा पर कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी राखी गौतम को टिकट दिया है।

जानें-हाड़ौती की कौनसी सीट से प्रत्याशी कौन?

विधानसभाबीजेपीकांग्रेस
बूंदीअशोक डोगराहरिमोहन शर्मा
सांगोदहीरालाल नागरभानुप्रताप सिंह
छबड़ाप्रताप सिंह सिंघवीकरण सिंह
डगकालूराम मेघवालचेतराज गहलोत
खानपुरनरेंद्र नागरसुरेश गुर्जर
मनोहर थानागोविंद रानीपुरियानेमीचंद मीणा
हिंडोलीप्रभुलाल सैनीअशोक चांदना
केशवरायपाटनचंद्रकांता मेघवालसीएल प्रेमी बैरवा
कोटा दक्षिणसंदीप शर्माराखी गौतम
बारां अटरूराधेश्याम बैरवापानाचंद मेघवाल
अंताकंवर लाल मीणाप्रमोद जैन भाया
झालरापाटनवसुंधरा राजेरामलाल चौहान
लाडपुराकल्पना देवीनईमुद्दीन गुड्डू
कोटा उत्तरप्रहलाद गुंजलशांति धारीवाल
पीपल्दाप्रेमचंद गोचरचेतन पटेल
रामगंजमंडीमदन दिलावरमहेंद्र राजोरिया
किशनगंजललित मीणानिर्मला सहरिया

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी 10 सीट

बता दें कि वैसे तो हाड़ौती क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। लेकिन, इस बाद कांग्रेस अपने विकास कार्यों के दम पर सत्ता रिपीट के प्रयास में लगी हुई है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो हाड़ौती में बीजेपी कांग्रेस से मजबूत स्थिति में रही थी। हाड़ौती की 17 सीटों में से बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 7 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी।

ये खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस ने 199 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, आखिरी लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम

.