Rajasthan Election 2023: फलोदी सट्टा बाजार की क्या है भविष्यवाणी, BJP में CM फेस को लेकर इस नाम पर दांव
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान संपन्न होने के बाद अब नेता हार जीत का गणित बैठाने में लगे हुए है। इस बीच जोधपुर के फलोदी सट्टा बाजार ने 3 दिसंबर को नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में फलोदी सट्टा बाजार से जुड़ा एक व्यक्ति बता रहा है कि बीजेपी का भाव 25 पैसे जबकि कांग्रेस का भाव 3.5 से 4 रुपये बता रहा है। ध्यान रखें कि कीमत जितनी कम होगी, स्थिति उसकी उतनी ही मजबूत मानी जाएगी।
कहां है फलोदी सट्टा बाजार
फलोदी राजस्थान में नए बने 17 जिलों में से एक है। पहले ये जोधपुर जिले का हिस्सा था। यह जोधपुर शहर से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर है और यहां नुक्कड़ से लेकर घरों तक सट्टा खेला जाता है। बड़े से लेकर बच्चे तक फलोदी सट्टा बाजार में एक्टिव हैं।
फलोदी सट्टा बाजार बना रहा बीजेपी की सरकार
मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार सटोरियों के मुताबिक सट्टा बाजार बीजेपी की 122 से 124 सीटें आने का दावा कर रहा है। वहीं फलोदी से जुड़े लोग कांग्रेस को 62 से 65 सीटें मिलने की बात कर रहे है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में इस सट्टा बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। इस उतार-चढ़ाव पर पीएम मोदी की रैली का भी असर पड़ा है।
CM की रेस में राजे आगे
चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा भले ही पूर्व सीएम राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया हो, लेकिन इसके बाद भी फलोदी सट्टा बाजार वसुंधार राजे को मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार बता रहा है। वसुंधरा के मुख्यमंत्री बनने का भाव 1 रुपये चल रहा है।