होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election 2023 : बुजुर्ग-दिव्यांगों में होम वोटिंग का क्रेज…43,411 वोटर्स ने घर बैठे डाला वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर होम वोटिंग का आज चौथ दिन है। अब तक प्रदेश के 43,411 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर से ही प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगा चुके है।
11:41 AM Nov 17, 2023 IST | Anil Prajapat
Home Voting in Rajasthan

Home Voting in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर होम वोटिंग का आज चौथ दिन है। अब तक प्रदेश के 43,411 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर से ही प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगा चुके है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में इस बार घर से वोट डालने की सुविधा दी है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स में होम वोटिंग का क्रेज बना हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया था। जिनमें से अब तक 43,411 वोटर्स ने घर से वोट डाल चुके है। अभी 19 नवंबर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। जो वोटर्स होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवंबर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में होम वोटिंग की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 19 नवंबर तक चलेगी। पहले दिन मंगलवार को 9,687 बुजुर्ग व 2,655 दिव्यांग ने घर से वोटिंग की थी। दूसरे दिन 10,354 बुजुर्ग व 2701 दिव्यांग और तीसरे दिन 14,311 बुजुर्ग व 3123 दिव्यांग वोटर्स ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लिया है। माना जा रहा है कि आज भी करीब 10 हजार वोटर्स घर से वोटिंग करेंगे।

मतदानकर्मी आज से डाल सकेंगे वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिक और पुलिस अधिकारी आज से वोट डाल सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेशभर के मतदान कर्मी आज से 24 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे। इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को परिणाम आएगा। वहीं, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान के रण में आज 7 दिग्गजों का हल्ला बोल…अजमेर में शाह तो वागड़-मेवाड़ में प्रियंका भरेंगी हुंकार

Next Article