होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election : AAP ने जिसे चुनावी रण में उतारा...वो हैदराबाद में गायब, तलाश में जुटी पुलिस

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
03:01 PM Oct 29, 2023 IST | Anil Prajapat

AAP candidate Deepesh Soni : जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आदमी पार्टी ने राजस्थान में जिस प्रत्याशी को चुनावी रण में उतारा था, अब उसके गायब होने की खबर सामने आई है। इस मामले में आप प्रत्याशी के परिजनों ने पनवाड़ पुलिस थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाने में परिजनों की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आप प्रत्याशी दीपेश सोनी चार दिन पहले व्यापारिक काम से हैदराबाद गए हुए थे। लेकिन, अभी तक वापस नहीं लौटे है और दीपेश सोनी का मोबाइल भी बंद आ रहा है। आप पार्टी प्रत्याक्षी दीपेश सोनी के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दीपेश सोनी की तलाश के लिए पनवाड़ थाने की पुलिस टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी है।

एक दिन पहले ही मिला था टिकट

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें दीपेश सोनी को झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा से टिकट दिया गया था। लेकिन, प्रत्याशी बनाए जाने के एक दिन बाद ही उनके लापता होने की खबर सामने से सियासी हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें:-5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले प्याज ने बढ़ाई केंद्र की टेंशन, क्या इस फैसले से उछाल पर लगेगा अंकुश?

Next Article