होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

नागर की कुल संपत्ति 7.86 करोड़… लेकिन कार तक नहीं, जानें-पूनिया और अर्चना की संपत्ति कितनी?

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन के चौथे दिन जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 17 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन भरा।
12:45 PM Nov 03, 2023 IST | Anil Prajapat
Babulal Nagar, Satish Poonia, Archana Sharma

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन के चौथे दिन जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 17 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन भरा। आमेर से भाजपा के प्रत्याशी सतीश पूनियां, दूदू से कांग्रेस के बाबूलाल नागर और मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा का नाम भी शामिल है। इस दौरान लम्बी रैली और वाहनों के काफिले से आए उम्मीदवारों ने नामांकन में ही शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया। इसके बाद इन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा और अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। जिसमें सामने आया कि बाबूलाल नागर के पास 7.86 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, अर्चना शर्मा के पास कुल संपत्ति 88.76 लाख और सतीश पूनिया के पास 3.36 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

शपथ पत्र के मुताबिक दूदू विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे बाबूलाल नागर की संपत्ति में पिछले तीन साल में पौने तीन करोड़ का इजाफा हुआ है। नागर ने जब साल 2018 में चुनाव लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 5.09 करोड़ की थी। जो अब बढ़कर 7.86 करोड़ हो गई है। लेकिन, खास बात ये है कि करोड़पति होने के बावजूद भी नागर के पास कार व बाइक तक नहीं है। हालांकि, उनकी पत्नी के नाम एक बलेनो और एमजी ग्लोस्टर कार है। बाबूलाल नागर में पत्नी सुनीता नागर सहित चार व्यक्तियों को 53.60 लाख रुपए उधार दे रखे है। जिनमें से कुल 43.70 लाख रुपए तो पत्नी को ही उधार दे रखे हैं। नागर के पास मुहाना मंडी के पास अमृत नगर में एक भूखंड, इंदिरा गांधी नगर में एक मकान, महारानी फार्म पर एक कॉमर्शियल बेसमेंट है।

करोड़पति पूनिया के पास आज भी सिर्फ स्कूटर

आमेर से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया की संपत्ति में पिछले पांच साल में 78 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। साल 2018 तक पूनिया के पास कुल संपत्ति 2.58 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 3.36 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन, खास बात ये है कि करोड़पति नेताओं की श्रेणी में शामिल होने के बाद भी उनके पास खुद के नाम कार तक नहीं है। पूनिया के नाम एक होण्डा स्कूटर है और उनकी पत्नी मोहिनी पूनिया के नाम 18 लाख रुपए की स्कोडा कार है।

करोड़पति नेताओं की श्रेणी में नहीं अर्चना शर्मा

मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा की संपत्ति में पिछले 5 साल में 47.76 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। लेकिन, अभी भी वो करोड़पति नेताओं की श्रेणी में नहीं आ पाई है। उनके पास वर्तमान में कुल 88.76 लाख रुपए की है। इसमें एक फ्लैट, एक इंडिका कार, बैंक में नकदी और कुछ जेवरात है। वहीं, उनके पति सोमेन्द्र की संपत्ति में 5 साल में करीब 20 लाख रुपए की कमी आई है। साल 2018 में उनके पति की कुल संपत्ति 86.16 लाख की थी, जो अब 66 लाख रुपए ही रह गई है।

ये खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023 : अब तक चुनावी रण में BJP की 21 महिलाएं, जानें-किसे कहा से मिला मौका?

Next Article