For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर की 19 सीटों पर पहली बार दिल खोलकर वोटिंग.. छुआ 75.91% का आंकड़ा, जानें-कहां पड़े ज्यादा वोट

जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.91 से ज्यादा दर्ज किया गया है जो कि विधानसभा चुनावों में जयपुर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।
09:37 AM Nov 27, 2023 IST | Anil Prajapat
जयपुर की 19 सीटों पर पहली बार दिल खोलकर वोटिंग   छुआ 75 91  का आंकड़ा  जानें कहां पड़े ज्यादा वोट
Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। जिले में 19 विधानसभाओं में शनिवार को हुई वोटिंग में मतदाताओं ने दिल खोलकर मतदान किया। जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.91 से ज्यादा दर्ज किया गया है जो कि विधानसभा चुनावों में जयपुर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। चुनाव में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने मतदान किया।

Advertisement

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले में सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, मीडिया कर्मियों, मतदान दल में नियोजित कर्मचारियों, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों के साथ-साथ संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार जताया है।

पुरुषों ने ज्यादा डाले वोट 

जिले में 20 लाख 23 हजार 140 पुरुष मतदाता, 18 लाख 11 हजार 225 महिला मतदाता एवं 42 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार 76.08 फीसदी पुरुष मतदाताओं, 74.35 महिला मतदाताओ व 56.58 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ग्रामीण में शाहपुरा में ज्यादा पड़े वोट

विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर हर वर्ग एव आयुवर्ग के मतदाताओ में खासा उत् ं साह देखा गया। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 77.38 फीसदी, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 76.49 फीसदी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 84.81 फीसदी, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 84.41 फीसदी, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 78.36 फीसदी, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 79.30 फीसदी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 72.21 फीसदी, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 78.20 फीसदी एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हवामहल रहा आगे 

चारदीवारी में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 76.74% वोटिंग हुई। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 73.16%, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 70.66%, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 77.36 %, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 73.84%, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 70.37%, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 70.86 फीसदी, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 72.73 फीसदी, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 78.98 फीसद एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 76.29 फीसदी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

होम वोटिंग में 97 फीसदी हुआ मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले में 14 से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के एवं 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई थी। इनमें 97 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने होम वोटिंग का लाभ उठाया और 19 विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 7 हजार 230 में से 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया।

38 लाख से ज्यादा ने डाले वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिए, 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए, लगभग 26 हजार 293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया है। इस प्रकार जयपुर जिले लगभग 38 हजार 67 लाख 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

ये खबर भी पढ़ें:-इस बार पुरुषों ने 74.53 व महिलाओं ने की 74.72% वोटिंग, जानें-कहां पड़े सबसे ज्यादा और सबसे कम वोट

.