For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर की 19 सीटों पर 75.16% वोटिंग, शाहपुरा में सबसे अधिक तो मालवीय नगर में पड़े सबसे कम वोट

प्रदेशभर में जहां कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई तो जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस चुनाव में 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
09:56 AM Nov 26, 2023 IST | Anil Prajapat
जयपुर की 19 सीटों पर 75 16  वोटिंग  शाहपुरा में सबसे अधिक तो मालवीय नगर में पड़े सबसे कम वोट

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को मतदान सफल तरीके से संपन्न हो गया है। प्रदेशभर में जहां कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई तो जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस चुनाव में 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग शाहपुरा विधानसभा सीट पर 83.74 प्रतिशत और सबसे कम वोट मालवीय नगर विधानसभा में 69.46 प्रतिशत डाले गए।

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान के लिए जनमानस में भरपूर जोश और उत्साह नजर आया। हर कोई अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति लगाने को आतुर दिखा। कोई बाधा लोगों को नहीं रोक पाई। जयपुर ग्रामीण की 9 विधानसभा सीटों पर देर रात तक कतार लगी रही।

नाम नहीं होने पर भावुक हुई बुजुर्ग महिला

मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की कुछ खामियां भी सामने आईं। इससे मतदाताओं में विभाग के प्रति नाराजगी और गुस्सा दिखा। झालाना डूंगरी के महात्मा गांधी सोमेश्वरपुरी स्कूल में एक बुजुर्ग महिला भोली देवी वोट डालने आई तो लिस्ट में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल सकी। इससे वह भावुक हो गई। मतदान बूथ के बाहर सुबह से दोपहर तक सुरक्षाकर्मिसों से वोट डालने की गुहार करती रही। वहीं, कई मतदाताओं ने आरोप लगाया कि वोटर आईडी कार्ड होने के वावजूद वो वोट नहीं डाल सके। कई मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब होने और वोटिंग स्पीड कम होने की शिकायतें भी मिलीं।

जयपुर की 19 सीटों पर ऐसी रही मतदान की रफ्तार

सीट9 AM11 AM1 PM3 PM6 PMदेर रात तक
चौमूं9.8825.3941.9759.9683.37-
बस्सी10.4925.5141.2258.2179.76-
शाहपुरा11.7827.9143.359.7779.1383.74
कोटपूतली12.0427.2742.5658.6477.36-
जमवारामगढ़10.0025.544.554.376.26-
दूदू10.6727.1844.3160.2775.54-
चाकसू11.125.641.9458.0475.45-
फुलेरा6.9224.0640.1757.5374.59-
विराटनगर11.0425.9141.3257.3272.41-
झोटवाड़ा11.2825.374054.366.2271.01
आमेर823.8941.8458.1970.5277.59
हवामहल11.4126.6641.8856.4370.276.29
विद्याधर नगर10.323.6736.2453.3368.1272.58
सिविल लाइन्स10.4524.1238.3853.3765.3169.96
किशनपोल7.5626.0441.757.2470.8976.87
आदर्श नगर9.221.436.2551.5262.5472.98
मालवीय नगर10.2423.5437.8152.6164.8369.46
सांगानेर8.6528.341.2154.866.770.42
बगरु7.8622.4734.1849.2567.2672.06

ये खबर भी पढ़ें:-वोट का दम, बाधाएं न रोक सकी कदम…राजस्थान में 74.96% वोटिंग, कुछ ऐसा रहा जिलों में वोटों का प्रतिशत

.