For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

वोट का दम, बाधाएं न रोक सकी कदम…राजस्थान में 74.96% वोटिंग, कुछ ऐसा रहा जिलों में वोटों का प्रतिशत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि फॉर्म 17ए की जांच के बाद रविवार तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।
07:52 AM Nov 26, 2023 IST | Anil Prajapat
वोट का दम  बाधाएं न रोक सकी कदम…राजस्थान में 74 96  वोटिंग  कुछ ऐसा रहा जिलों में वोटों का प्रतिशत

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वैसे देर रात अपडेट हुआ आंकड़ा 74.96 प्रतिशत रहा। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों के अनुसार हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

Advertisement

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74.06 प्रतिशत रहा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यहां शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। उनका कहना था कि हालांकि अनेक जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े थे, जिनके द्वारा वोट डाले जाने के बाद ही मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। रात 11:30 बजे बाद अपडेट आंकड़ा 74.96% रहा।

आज प्राप्त होंगे सही आंकड़े 

गुप्ता ने बताया कि फॉर्म 17ए की जांच के बाद रविवार तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डे एवं अरुण गोयल के नेतृत्व में बेहतर कार्य योजना, तकनीकी नवाचारों और गहन मॉनिटरिंग के फलस्वरूप प्रदेश में मतदान निर्बाध और सुचारू ढंग सेसम्पन्न हुआ।

जनमानस में दिखा भरपूर जोश और उत्साह

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान के लिए जनमानस में भरपूर जोश और उत्साह नजर आया। हर कोई अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति लगाने को आतुर दिखा। कोई बाधा लोगों को नहीं रोक पाई। प्रदेश में शहर, कस्बे, गांव-ढाणी ही नहीं बल्कि दुर्गम स्थानों पर बने मतदान केंद्रों पर भी वोटिंग के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया।

मतदान से कोई वंचित नहीं रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार निर्वाचन विभाग की ओ से अतिदरु्गम स्थानों पर भी पोलिंग बूथ बनाए गए। इनमें कई गांव तो ऐसे भी हैं जहां पहली बार मतदान केंद्र बनाए गए। इससे लोगों को वोटिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ा। वहीं कई कई गांवों में दुर्गम रास्तों को पार करके भी लोग मतदान करने पहुंचे। युवा, महिला और बुजुर्ग हर किसी ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई।

प्रदेश में ये रहा मतदान प्रतिशत 

अलवर - 74.41% सिरोही -66.62% करौली- 68.38% चाकसू -75.66 दौसा 73.49% भरतपुर 71.80 डूंगरपुर 70.68 झुंझुनूं 72.11% अजमेर 72.81% टोंक 72.73% राजसमंद 72.87% डीडवाना 73.10 % बारां 79.92% बांसवाड़ा 81.36% बीकानेर 72.76% नागौर 71.89% जैसलमेर 82.32% पाली 65.12% जोधपुर 70.09% सीकर 73.01% उदयपुर 73.32% कोटा 76.00% प्रतापगढ़ 82.07% स.माधोपुर 69.91% झालावाड़ 80.24% भीलवाड़ा 75.42%

ये खबर भी पढ़ें:-कहीं पुलिसकर्मियों से अभद्रता तो कहीं समर्थक भिड़े…धौलपुर में फायरिंग, जयपुर-चूरू व बीकानेर में भी हंगामा

.