For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Election 2023 : 15वीं विधानसभा के पांच साल में 32 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के गठन में महज 25 दिन बचे हैं। जाहिर है प्रदेशवासी नई विधानसभा को लेकर उत्साहित हैं और विधानसभा के स्वरूप को लेकर लगातार कयासों के दौर चल रहे हैं।
08:19 AM Nov 08, 2023 IST | Anil Prajapat
rajasthan election 2023   15वीं विधानसभा के पांच साल में 32 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल
Rajasthan-Vidhan-sabha

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा के गठन में महज 25 दिन बचे हैं। जाहिर है प्रदेशवासी नई विधानसभा को लेकर उत्साहित हैं और विधानसभा के स्वरूप को लेकर लगातार कयासों के दौर चल रहे हैं। लेकिन नई विधानसभा गठित हो, उससे पहले विधानसभा के 15वें सत्र में मुख्य चुनाव व उपचुनाव के माध्यम से चुने गए कुल 208 विधायकों की विधानसभा की बैठकों में औसत उपस्थिति की बात करें तो यह 147 में से महज 104 है।

Advertisement

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट ‘राजस्थान की 15वीं विधानसभा में विधायकों का प्रदर्शन’ में यह डाटा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार 15वीं विधानसभा में हर विधायक ने औसतन 204 प्रश्न पूछे, हालांकि पूरे पांच साल में एक भी प्रश्न नहीं उठाने वाले विधायकों की संख्या 32 है। इनमें सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री रहे नेता भी शामिल हैं जिन्होंने सवालों के जवाब तो दिए पर खुद कोई सवाल नहीं किया।

15वीं विधानसभा में कुल 134 बिल पेश किए गए जिनमें से 126 बिल पारित हुए। छह बिलों पर चर्चा नहीं हुई और दो बिलों को वापस लेलिया गया। बात करेें विधायकों की ओर से अपने क्षेत्र से संबंधित प्रश्न उठाने की तो अनूपगढ़ विधायक संतोष ने सर्वाधिक 550 प्रश्न पूछे। सर्वाधिक प्रश्न पूछने वाले टॉप 5 विधायकों में शामिल सभी विधायक भाजपा के हैं।

पार्टियों की बात करें तो सीपीआई (एम) विधायकों के प्रश्नों का औसत सर्वाधिक 397 है। वहीं पूछे गए प्रश्नों का सबसे कम औसत कांग्रेस विधायकों का है जो 102 है। इन पांच सालों में विधानसभा में सर्वाधिक प्रश्न चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़े हुए पूछे गए वहीं ग्रामीण विकास से जुड़े प्रश्नों की संख्या सबसे कम रही।

पार्टियों की ओर से पूछे गए औसत प्रश्न

सीपीआई (एम)-397, बीजेपी-355, बीटीपी-333, रालोपा-228, निर्दलीय-198 व कांग्रेस-102

इन सेक्टर्स के इतने पूछे गए प्रश्न

चिकित्सा-5237, शिक्षा-4958, ऊर्जा-2545, सार्वजनिक निर्माण-2458, स्वायत्त शासन-2270, गृह-2027, रेवन्यु-1813, कृषि-1639, पंचायतीराज-1442 व ग्रामीण विकास-1187

5 वर्ष में ये रहा विधानसभा का हाल-ए-बैठक

 सन्20192020202120222023
बैठक3229262530
प्रश्न86198629847683638357
बिल2530201932

ये हैं सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले विधायक

विधायकक्षेत्रपार्टीबैठकप्रतिशत
जोगिंदर सिंह अवानानदबईकांग्रेस14599%
गजराज खटानाबांदीकुईकांग्रेस14599%
मंजीत चौधरीमुंडावरभाजपा14498%
धर्मेन्द्र कुमारपीलीबंगाभाजपा14397%

इन्होंने उठाए सर्वाधिक प्रश्न 

विधायकपार्टीक्षेत्रप्रश्न
संतोषबीजेपीअनूपगढ़550
फूलसिंह मीणाबीजेपीउदयपुर ग्रामीण542
अमृतलाल मीणाबीजेपीसलुम्बर535
बिहारीलालबीजेपीनोखा534
धर्मनारायणबीजेपीमावली532

ये खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023 : कृष्णाकुमारी के एक सवाल से बदल गई थी चुनावी फिजां, वोटों से भर गई थी झोली

.