होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान के DGP UR Sahu बने RPSC के चेयरमैन, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश

10:57 AM Jun 10, 2025 IST | Ashish bhardwaj
featuredImage featuredImage

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार सुबह पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Chairman) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी

उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्होंने 18 नवंबर 1991 को जोधपुर एएसपी के रूप में अपनी पुलिस सेवा शुरू की थी। इसके बाद वे सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, धौलपुर और जोधपुर जिलों में एसपी के पद पर भी रह चुके हैं। जून 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया था। इससे पहले वे करीब ढाई साल तक डीजी (Director General) होमगार्ड के पद पर तैनात रहे।

2024 में उन्हें स्थायी डीजीपी बनाया गया
29 दिसंबर 2023 को साहू को राजस्थान के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जब राज्य के तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। लेकिन 10 फरवरी 2024 को कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का स्थायी डीजीपी बना दिया। उन्हें इस पद पर 2 साल के लिए नियुक्त किया गया था।