कांग्रेस की दूसरी लिस्ट : 20 जिलों में बनाए 88 ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतजार भी जल्द होगा खत्म
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में ढाई साल बाद संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर जारी है। प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को 88 ब्लॉक अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी की है। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षों को ट्वीट कर बधाई दी है। माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतजार भी जल्द ही खत्म होगा।
बता दें कि पहले चरण में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश के 100 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि अब शेष 212 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और 37 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द होगी। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा वर्कआउट में लगे हैं।
यहां-देखे लिस्ट
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जिन जिलों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है उनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चुरू, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोह, टोंक और उदयपुर जिले शामिल है।
पीसीसी चीफ ने ट्वीट कर दी बधाई
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 88 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
जल्द ही निकलेंगी और सूचियां
प्रदेश प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा का कहना है कि हर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं से की प्रोफाइल के साथ उनके काम और पार्टी के प्रति निष्ठा देखकर नियुक्ति की जा रही है। जैसे-जैसे स्क्रूटनी होगी, वैसे-वैसे ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर प्रभारी पुनः बैठक लेकर तय करेंगे।