होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान कांग्रेस का नया मुख्यालय अब मानसरोवर में, निर्माण कार्य शुरू | New Congress Headquarter

02:07 PM Jul 06, 2025 IST | SB DIGITAL

जयपुर: राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के नए मुख्यालय का निर्माण कार्य रविवार सुबह विधिवत पूजा-पाठ के साथ शुरू हो गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भूमि पूजन कर भवन की नींव रखी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक रोहित बोहरा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीडी कल्ला समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

डोटासरा ने इसे कांग्रेस के लिए "ऐतिहासिक दिन" बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी को 6000 वर्ग मीटर जमीन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और एआईसीसी के प्रयासों से आवंटित की गई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने किया था शिलान्यास. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते निर्माण में देरी हुई, लेकिन अब कार्य शुरू हो चुका है।

नया भवन पांच मंजिला होगा, जिसमें दो मंजिल बेसमेंट और तीन मंजिल ऊपरी निर्माण शामिल है. पार्टी के सभी अग्रिम संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ इस भवन से संचालित होंगे. निर्माण कार्य को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Next Article