होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Chiranjeevi Scheme: खींवसर ने दिया बड़ा बयान, बोले-'चिरंजीवी योजना बोगस थी', आयुष्मान की बढ़ाई जाएगी राशि

Rajasthan Chiranjeevi Scheme: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने गहलोत सरकार की योजना 'चिरंजीवी' को बताया बोगस योजना। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने झूठ बोला था कि चिरंजीवी के तहत 25 लाख रुपए का इलाज मिल रहा था।
10:42 AM Jan 16, 2024 IST | BHUP SINGH

Rajasthan Chiranjeevi Scheme: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम भजनलाल पिछले एक महीने में कई अहम फैसले लिए हैं। उनके इन फैसलों से राजस्थान के जनता को डबल की सरकार होने का एहसास कराए जाने की कोशिश की जा रही है। वहीं भजनलाल सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गहलोत सरकार की सबसे बड़ी योजना पर जमकर हमला बोला है।

'चिरंजीवी सबसे बोगस योजना'

चिकित्सा मंत्री खींवसर ने गहलोत सरकार की 'चिरंजीवी योजना' को सबसे बड़ी बोगस योजना बताया। साथ ही सरकार की इसे सबसे बड़ी फेलियर योजना भी बताया। खींवसर ने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख की बजाय 8 लाख से साढ़े लाख रुपए तक का ही फायदा राजस्थान की जनता को मिल पाया है।

यह खबर भी पढ़ें:-गैंगस्टर के घर बुलडोजर, 450 में सिलेंडर और क्या-क्या? राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का 1 महीना पूरा

'आयुष्मान में हो सकता 7.50 लाख तक इलाज'

बता दें कि गहलोत सरकार चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान में प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज करने की सुविधा दी थी। अब चिकित्सा मंत्री खींवसर ने आयुष्मान स्कीम पर चर्चा करते हुए कहा इस योजना पर चर्चा करने दिल्ली जाऊंगा और इसका अमाउंट भी बढ़ाया जाएगा। यह एक कार्ड एक स्कीम होगी। खींवसर ने कहा कि केंद्र से पैसा मिलता है उसमें जोड़ कर साढ़े सात लाख रुपए तक की बात चल रही है। इससे आम आदमी के पास ऑप्शन होगा कि वह अपना इलाज बड़े और वेल मैनेज अस्तपाल में करवा पाएं।

अब तक भजनलाल सरकार ले चुकी हैं ये फैसले

यह खबर भी पढ़ें:-सीएम भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक 18 जनवरी को होगी, जानिए-किन कार्यों को लेकर होगा मंथन

Next Article