राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल में लगाया फंदा, परिजन बोले-एक महीने पहले ही लिया था एडमिशन
किशनगढ़। मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में अध्ययनरत छात्रा ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन व बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को राजकीय जिला यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया।
बांदरसिंदरी थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंची। जहां पर सीयूआरबी-4 हॉस्टल में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी साहू का शव छत के पंखे से लटका मिला। पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीयूआर हॉस्टल में छात्राओं की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच में जुटी हुई है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थानाधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और शनिवार को बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की।
परिजन बोले-एक महीने पहले ही लिया था एडमिशन
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि बच्ची ने एक महीने पहले ही राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और वह यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर ही एमएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। एक महीने पहले वो हंसी-खुशी घर से आई थी और तब ही से घर पर भी नहीं गई थी। लेकिन, उसके अचानक खुदकुशी कर लेने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।