For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan: रविवार को परीक्षार्थी कर सकेंगे रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, यहां इंटरनेट रहेगा बंद

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 07 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।
06:55 PM Jan 06, 2024 IST | Kunal Bhatnagar
rajasthan  रविवार को परीक्षार्थी कर सकेंगे रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा  यहां इंटरनेट रहेगा बंद

Rajasthan: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 07 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इसके लिये गुरूवार को राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

Advertisement

परीक्षार्थी करेगें निःशुल्क यात्रा

रोडवेज एमडी ने बताया कि सभी मुख्य प्रबन्धकों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार स्थाई/अस्थाई बस स्टेण्ड, अतिरिक्त बसोें की व्यवस्था, बसों के मेन्टीनेन्स, बुकिंग विण्डो एवं चालक-परिचालकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पाबन्द किया गया है। परीक्षार्थी निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर परिक्षा के एक दिवस पूर्व एवं एक दिवस बाद तक ले सकेगे।

इंटरनेट रहेगा बंद

बता दें कि 7 जनवरी को आरपीएससी सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) और शारीरिक अनुदेशक परीक्षा (पीटीआई) 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित कर रहा है। इस बीच रविवार को कोटा में इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी।

यात्रियों को मिलेगा रिफंड

इसके अतिरिक्त डिडेल ने बताया कि 01 जनवरी से 03 जनवरी के मध्य जाम और प्रदर्शन के मध्यनजर रद्द हुई बसों के यात्रियों का रिफंड भी प्रोसेस करने के लिये निर्देशित किया गया है, जिसके तहत अधिकतर आगारों से रिफंड की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

.