Rajasthan Budget 2023 : क्या आज पूरी होगी इस विधायक की मांग? नंगे पैर पहुंचे विधानसभा
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के आसार हैं। पिछले बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों के गठन के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की थी। सरकार ने रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। हालांकि, रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन, माना जा रहा है कि गहलोत सरकार के चुनावी बजट में नए जिले, नए संभाग और उपखंडों के लिए प्रावधान होगा। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की मांग आज पूरी होगी या नहीं।
बता दें कि विधायक मदन प्रजापत एक साल से बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पैदल चले रहे है। एक साल पहले फरवरी 2022 में कांग्रेस विधायक प्रजापत ने विधानसभा के बाहर अपने जूते खोले थे और आज भी वो नंगे पांव ही विधानसभा पहुंचे। विधायक ने प्रण ले रखा है कि जब तक बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं हो जाती हैं, तब तक वे नंगे पांव ही रहेंगे।
प्रदेश के अन्य कई विधायकों की तरह कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत भी एक साल से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाई थी। लेकिन, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने प्रण लिया कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा, तब तक वो नंगे पैर ही रहेंगे। इसके बाद उन्होंने अपने जूते विधानसभा के बाहर उतार दिए थे और तभी से वो नंगे पैर ही रहते है।
बाड़मेर जिले के पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत का कहना है कि बाड़मेर रेगिस्तान का सबसे बड़ा जिला है। उसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। स्थानीय लोगों को अपने काम के लिए दूर तक आना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को सुविधा को देखते हुए बालोतरा को जिला बनाना जरूरी है।
इसी मांग के लिए वो एक साल से खुद संघर्षरत है। लेकिन, अभी तक बालोतरा को जिला नही बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस बजट में गहलोत सरकार बालोतरा को जिला बनाने का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मदन प्रजापत जूते-चप्पल पहनना शुरू कर देंगे।