Rajasthan Budget 2023 : कटारिया ने गहलोत सरकार के चुनावी बजट का बताया 'झुनझुना'
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर तीखा निशाना साधा। बजट आने से पहले ही कटारिया ने कि गहलोत सरकार का अंतिम बजट सिर्फ झुनझुना होगा। विधानसभा जाते वक्त मीडिया के सवालों के जवाब में कटारिया ने कि गहलोत सरकार ने पिछले चार साल में नए स्कूल और कॉलेज खोले। लेकिन, जब शिक्षक ही नहीं है तो स्कूल-कॉलेज खोलने का क्या फायदा। चार साल से स्कूल-कॉलेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी युवाओं को झेलनी पड़ी। इस बजट में गहलोत सरकार युवाओं को खुश करने के लिए वैसे ही सौगात देती जैसे 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही गई थी। हम बेकारी भत्ता देंगे। कुछ ऐसे ही लुभावने नारे जरूर लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में गहलोत सरकार ने जितनी घोषणाएं की है, वो आज तक जमीन पर नहीं उतरी है। ये मैं ही नहीं मीडिया का भी कहना है। गहलोत सरकार का ये अंतिम यानी चुनावी बजट है, ऐसे में लोगों के सामने ये झुनझुना बजाएंगे। उस झुनझुने का प्रयोग भी कुछ ऐसा ही होगा जैसे 10 दिन में कर्जा माफ की कहकर किया था।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सरकार ने कॉलेज-स्कूलों में बजट का लाइव प्रसारण की बात की है। लेकिन, ये सब वैसा ही है, जैसे पहले भाषण दिया था कि एक-दो-तीन-चार-नौ-दस और सब कर्जा माफ। वैसे ही आज बच्चों से कहेंगे कि ये हो जाएगा। लेकिन, आपके राज के 8 महीने बचे है। ऐसे में बजट को धरातल पर कैसे उतारेंगे।