होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Budget 2023 : विधानसभा में पहले बरपा हंगामा…फिर हुई 'बचत, राहत और बढ़त' की घोषणाएं

04:05 PM Feb 10, 2023 IST | Jyoti sharma

जयपुर। राजस्थान की विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण शुक्रवार को विवादों के साथ शुरू हुआ। हंगामें के बीच राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट भाषण को दो बार रोका गया। दो बार विधानसभा स्थगित होने के बाद आखिरकार सीएम ने बजट पढ़ना शुरू किया तो लोगों की ‘बचत’ में ‘बढ़त’ करते हुए ‘राहत’ की बड़ी घोषणाएं की। बड़ी बात यह है कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। सीएम ने 19 हजार करोड़ रुपए के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा बजट में की है।

हर वर्ग को साधने का प्रयास

बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है। युवाओं के साथ ही महिला, किसान, कामगार के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। गरीबों को विशेष सहायता की घोषणाएं बजट में हुई है। महिलाओं को मुंख्यमंत्री ने रोडवेज में 50 फीसदी छूट देने की घोषणा की है तो वहीं उज्जवला योजना से जुड़ी गृहिणियों को 500 रूपए में सिलेंडर का तोहफा बजट में मिला है। वहीं, युवाओं को नि:शुल्क परीक्षा फॉर्म, 75 किलोमीटर तक निशुल्क रोडवेज यात्रा की सौगात इस बजट में मिली है। साथ ही पेपर लीक के लिए विशेष फॉर्स का गठन किया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने आम व्यक्ति को 100 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान किया। वहीं, किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

पेपर लीक के लिए होगा एसटीएफ का गठन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं की पेपर लीक की पीड़ा को समझते हुए बड़ी घोषणा की हैं। इसमें एसओजी के तहत आधुनिक साधनों से सुसज्जित एसटीएफ का गठन किया जाएगा। यह टास्क फॉर्स पेपर लीक को रोकने के लिए काम करेगी। साथ ही कौशल, क्षमता विकास पर विशेष ध्यान देते हुए सीएम ने नई युवा नीति लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए 500 करोड़ रूपए का आवंटन किया जाएगा।

अब केवल एक बार देनी होगी फीस

प्रदेश में अब भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं को बार—बार फीस नहीं देनी होगी। युवा एक ही बार फीस देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। उसके बाद जो भी परीक्षा होगी, उसके लिए अलग से कोई फीस नहीं देनी होगी। बता दें कि इस बार सीएम ने बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है।

युवाओं के लिए बजट में बंपर घोषणाएं

1- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालयों पर बनेंगे 100 सीट की क्षमता के हॉस्टल
2- हर जिले में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी
3- स्टार्टअप के लिए युवाओं को किया जाएगा प्रोत्साहित, 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए दी जाएगी आर्थिक मदद
4- युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने के लिए जयपुर, जोधपुर के साइंस पार्क और होंगे डवलप
5- आईटी सहित अन्य वैज्ञानिक क्षेत्रों में साइंस पार्क में होंगे कार्य
6- जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम बायोटेक्नॉलोजी इन्स्टीट्यूट की होगी स्थापना
7- एवियेशन इन्स्टीट्यूट की भी होगी स्थापना
8- ग्राउण्ड टेक्नॉलॉजी, स्टीम्यूलेशन और एवियेशन मैनेजमेंट के होंगे कोर्स
9- कोटा संभाग में माइनिंग यूनिवर्सिटी को खोलने की घोषणा
10- माइनिंग की अपार संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने की घोषणा
11- बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी का होगा वितरण
12- युवाओं को निवास से स्कूल तक जाने के लिए नि:शुल्क ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा
13- छात्रों को भी अब छात्राओं की तरह कक्षा 1 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी
14- दस हजार मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी
15- कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क यूनिफार्म
16- जिला मुख्यालयों पर कुल एक हजार महात्मा गांधी इंगलिश स्कूल खोले जाएंगे
17- खेल विभाग में होनहार खिलाड़ियों को खेल विभाग में वरियता अनुसार दी जाएगी नियुक्ति
18- ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों पर 150 करोड़ रुपए होंगे खर्च
19- सलीम दुर्रानी क्रिकेट संस्थान की भी होगी स्थापना
20- खेल स्टेडियम, खेल एकेडमी की भी होगी स्थापना

चिकित्सा को ये मिला खास…

1- चिरंजीवी योजना में बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर की गई 25 लाख रुपए
2- पांच सौ 104 और 108 एम्बुलेंस की होगी खरीद
3- दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढ़ाकर किया 10 लाख रुपए
4- नि:शुल्क जांच का दायरा भी बढ़ाया गया
5- आरयूएचएस के तहत पोस्ट कोविड कॉम्पलीकेशन इन्स्टीट्यूट की होगी स्थापना
6- प्रतापगढ़, राजसमंद और जालौर में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज
7- 1 हजार करोड़ रुपए का किया गया है प्रावधान
8- मारवाड़ यूनिवर्सिटी की भी होगी यूनिवर्सिटी
9- सड़क दुर्घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
10- दुर्घटनाओं पर टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की
11- प्रशासन, पीडब्लूडी, पुलिस के अधिकारी होंगे इसके सदस्य
12- नए ट्रोमा सेंटर बनाने की भी घोषणा की सीएम ने
13- 100 नए फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद सृजित किए बजट में

सामाजिक सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम…

1- सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी सीएम ने की घोषणाएं
2- वृद्धावस्था पेंशन 750 रुपए से बढ़ाकर की एक हजार रूपए
3- जोमाटो, स्विगी, ओला और उबर जैसे कर्मचारियों के लिए लाया जाएगा सामाजिक सुरक्षा एक्ट
4- इंदिरा रसाई योजना की भी बढ़ाई गई संख्या
5- एक हजार से बढ़ाकर दो हजार की गई इंदिरा रसोई की संख्या
6- वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों के लिए कोष की राशि 20 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए की
7- आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष दो जोड़ी यूनिफार्म मिलेगी
8- इन्दिरा गांधी वर्किंग वीमन हॉस्टल की भी होगी स्थापना
9- महिलाओं को ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी की छूट भी दी गई
10- सामूहिक विवाह में 25 जोड़े का विवाह करने पर 25 लाख रुपए की मदद मिलेगी
11- मिड डे मील के तहत 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से रोजाना दूध उपलब्ध कराने की घोषणा
12- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
13- पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष के बच्चों को अब 750 रुपए की सहायता राशि मिलेगी
14- 6 से 12 वर्ष के बच्चों को 1500 रुपए की सहायता मिलेगी
15- विश्वकर्मा एमएसएमई टावर बनाने की भी हुई घोषणा
16- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को मिलेंगे हर माह फूड पैकेट

रोड एंड ट्रांसपोर्ट के लिए ये हुई घोषणाएं

1- 6 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का होगा विकास
2- राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की होगी स्थापना
3- जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर के सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को किया गया है इसमें मर्ज
4- इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 250 फास्ट चार्जिंग स्टेशन होंगे स्थापित
5- रोडवेज के बेडे में 1000 बसें शामिल होंगी
6- श्रीगंगानगर के सार्दुलशहर में रोडवेज डिपो बनेगा

पानी और बिजली को ये मिला बजट में

1- ईआरसीपी के लिए बजट किया 13 हजार करोड़ रूपए का
2- 100 यूनिट तक बिजली फ्री
3- चम्बल, अलवर, भरतपुर पेयजल योजना की घोषणा की सीएम ने
4- बाड़मेर में 1100 मेगावाट लिग्नाइट पावर प्लान्ट की होगी स्थापना,
5- साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की लागत से होगी स्थापना
6- बिजली आईटी कम्पनी की भी होगी स्थापना
7- सौर उर्जा पर विद्युत कर 60 पैसे से घटाकर किया जाएगा 40 पैसे प्रति यूनिट

पर्यटन में ये रहा खास

1- पर्यटन के विकास के लिए 1 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट पर्यटन विभाग को दिया
2- पांच जिलों में बनेंगे गोल्फ कोर्स

कर्मचारियों के लिए बजट में सौगात

1- निगम, बोर्ड, आयोग, अकादमियों, विश्वविद्यालयों को भी ओपीएस में किया शामिल
2- करीब एक लाख कर्मचारियों को मिल सकेगा पुरानी पेंशन का लाभ
3- संविदाकर्मियों को भी स्थाई करने की घोषणा
4- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी रिटायरमेंट पर लाभ
5- संविदाकर्मियों का अब पुराना अनुभव भी होगा जोड़ा जाएगा, दो लाख संविदाकर्मियों को मिलेगा लाभ
6- 30 हजार सफाईकर्मियों की घोषणा

पत्रकारों और मीडिया के लिए सीएम की घोषणा

1- जयपुर में 150 करोड़ रुपए की लागत से जेएनवी मीडिया सेंटर की होगी स्थापना
2- सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मिलेगा अधीस्वीकरण का लाभ
3- पत्रकारों को मिलेंगे लैपटॉप और टेबलेट

खेत—खलिहान के लिए ये हुई घोषणाएं

1- कृषि का बजट 5 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर किया 7500 करोड़ रुपए
2- 1 लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान की घोषणा
3- एसएसपी और डीएपी बनाने के प्लान्ट की होगी स्थापना
4- युवाओं को मिलेगा आवासीय कृषि प्रशिक्षण
5- जयपुर और जोधपुर में बनेंगे ऑर्गेनिक पार्क
6- 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस के मिलेगा अनुदान
7- कृषि स्नातक बेरोजगारों को ड्रोन के लिए अनुदान
8- खेतों में किसानों को आवास बनाने के लिए 5 फीसदी की दर से मिलेगा होम लोन
9- एप्प के माध्यम से होगी अब गिरदावरी
10- 1035 नए पटवार भवन बनाने की घोषणा
11- 22 हजार करोड़ के आपातकालीन फसली लोन दिए जाएंगे
12- 1 लाख किसानों को कृषि संयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे
13- 5 करोड़ पौधे भी कराए जाएंगे उपलब्ध
15- लंपी पीड़ित किसानों को 4 हजार रूपए प्रति पशु दी जाएगी मदद
16- नए स्टोरेज और नई कृषि मंडी बनाने की घोषणा
17- किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज मुक्त लोन
18- 11 लाख से ज्यादा किसानों को फ्री बिजली
19- प्रदेशभर में खोले जाएंगे नए कृषि महाविद्यालय
20- गौशाला और नंदीशालाओं के लिए व्यय किए जाएंगे एक हजार करोड़ रूपए
21-गौवंश की मृत्यु होने पर एक परिवार के लिए दो पशुधन पर 40 हजार रूपए
22- जोबनेर में खोली जाएगी वेटरनरी यूनिवर्सिटी
23- दुर्गापुरा में खोला जाएगा उद्यानिकी महाविद्यालय
24- बीकानेर के खाजूवाला में कपास मंडी की घोषणा
25- पशुपालक बीमा योजना की भी हुई बजट में घोषणा
26- 60 हजार किसानों को मिलेगा 1 हजार करोड़ रूपए का अनुदान
27- भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा

भूमि, वेट, स्टाम्प ड्यूटी से जुड़ी ये हुई घोषणाएं

1- डीएलसी दर अब 10 की बजाय बढ़ेगी 5 प्रतिशत
2- वेट विवाद निस्तारण के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ावा
3- 50 लाख तक का स्टार्टअप करने वालों को नहीं देनी होगी कोई स्टाम्प ड्यूटी
4- जीएसटी में रिफंड के लिए समय सीमा तीन हफ्ते तक की

( कंटेंट- अरविंद पलावत)

Next Article