Rajasthan Board 12th Result: RBSE ने जारी किया कक्षा 12वीं का साइंस और कॉमर्स के परिणाम, ऐसे करें चेक
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर की ओर से 18 मई को (गुरुवार) आरबीएसई 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स का परिणाम 2023 घोषित हो गया है। ये परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर घोषित किया गया है। यहां स्टूडेंट्स को 12वीं का टैब मिलेगा। जिस पर क्लिक करने से रिजल्ट मिल जाएगा।
12वीं कक्षा केसाइंस और कॉमर्स का परिणाम ऐसे करें चेक…
आरबीएसई परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर 'आरबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें।
अपने लॉग इन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
आरबीएसई 12वीं बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
डाउनलोड करें और परिणाम पेज का प्रिंट आउट लें।
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 पासिंग मार्क्स...
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 33% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र किसी भी विषय में 33% अंक प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसमें पास होने के लिए छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा में किया था बदलाव…
बता दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी। बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। एक छुट्टी की चूक के कारण राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के कार्यक्रम में बदलाव किया था। शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीन अप्रैल को होने वाली निर्धारित परीक्षा को टाला दिया था। आरबीएसई की ओर से यह परीक्षा एक दिन बाद 4 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने तीन अप्रैल, 2023 को महावीर जयंती के कारण परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया था।