होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Assembly : BAC की बैठक में कटारिया ने आखिरी बार लिया हिस्सा

04:56 PM Feb 13, 2023 IST | Jyoti sharma

आज विधानसभा में BAC की बैठक हुई जिसमें सदन के आगे की कार्यवाही के शेड्य़ूल तय कर दिया गया है। इस बैठक में गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हुए थे। कटारिया की यह BAC मीटिंग आखिरी थी जिसमें फैसला लिया गया है कि 17 फरवरी तक विधानसभा चलेगी इसके बाद 28 फरवरी तक अवकाश रहेगा।

15 मार्च तक चलने के आसार

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए। 17 फरवरी को सदन में प्राइवेट बिल पेश किए जाएंगे। इसके बाद 18 से 27 फरवरी तक विधानसभा में अवकाश रहेगा। फिर 28 फरवरी से 4 मार्च तक अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी। फिर 5 से 8 मार्च तक विधानसभा में अवकाश रहेगा। 9 फरवरी को सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। 10 और 11 मार्च को अनुदान मांगो पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा के 15 मार्च तक चलने के आसार है।

कटारिया ने अपनी आखिरी BAC बैठक में लिया हिस्सा

बता दें कि गुलाबचंद कटारिया ने अपनी आखिरी BAC मीटिंग में हिस्सा लिया। 21 फरवरी को कटारिया असम जाएंगे लेकिन इससे पहले उदयपुर में उनका एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। बता दें कि आज विधानसभा में कई मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। वहीं राजेंद्र राठौड़ ने आज बजट पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और सवाल खड़े किए।

Next Article