For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चुनाव में गड़बड़ी रोकने की तैयारी, जयपुर में 2300 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर रहेगी लाइव नजर

04:27 PM Oct 21, 2023 IST | Sanjay Raiswal
चुनाव में गड़बड़ी रोकने की तैयारी  जयपुर में 2300 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर रहेगी लाइव नजर

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा वोटर और विधानसभा जयपुर जिले में है। जयपुर में इस बार 19 विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने बेहतर इंतजाम किए है। विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए इस बार जयपुर में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के साथ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 341 बूथों को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पोलिंग बूथों पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसमें ज्यादातर बूथ ग्रामीण इलाकों के होंगे, जिन पर कैमरे लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हम ये व्यवस्था कर रहे हैं। जिससे की चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके लिए हमने जिले में बनने वाले सभी मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बूथों पर कैमरे लगाकर वहां एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और उसे विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ऑफिस के यहां बनने वाले कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

जिले की हर विधानसभा में औसतन 120 बूथ दायरे में…

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले में इस बार 19 विधानसभा में वोटिंग के लिए 4 हजार 589 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर 50.47 लाख से ज्यादा वोटर्स अपना वोट देंगे। इनमें से आधे बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। औसत देखें तो हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 120 बूथ इसकी जद में आएंगे।

इन बूथों पर रहेगा मुख्य फोकस…

आयोग का उद्देश्य उन बूथों पर प्राथमिकता से सीसीटीवी लगाने का है, जो संवेदनशील या अति संवेदनशील श्रेणी में आएंगे। इसमें ग्रामीण एरिया के बूथ सबसे ज्यादा है। इनके अलावा आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल विधानसभा एरिया के कुछ बूथ संवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते हैं, जिसके कारण यहां निर्वाचन आयोग को विशेष सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ती है। इन बूथों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

जिले में इस बार 4.64 लाख नए वोटर्स करेंगे मतदान…

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस बार 4.64 लाख नए मतदाता वोट डालेंगे। खास बात ये है कि इनमें से आधे मतदाता यूथ है। यानी यही वोटर्स जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं। ​​​​​​विधानसभा वाइज स्थिति देखें तो इस बार सबसे ज्यादा 59 हजार 899 वोटर्स झोटवाड़ा में बढ़े हैं, जबकि सबसे कम 1860 वोटर्स मालवीय नगर क्षेत्र में। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 623 वोटर्स घटे हैं।

अक्टूबर 2018 के विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले में कुल 45 लाख 83 हजार 995 वोटर्स थे। इनमें 24 लाख 8 हजार 189 पुरुष और 21 लाख 75 हजार 774 महिलाएं वोटर्स थे। वहीं इस बार जयपुर जिले में 1 अक्टूबर 2023 तक वोटर्स की संख्या बढ़कर 50 लाख 47 हजार 219 हो गई है। इसमें 26 लाख 36 हजार 25 महिलाएं है, जबकि 24 लाख 11 हजार 194 पुरुष मतदाता है।

झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटर्स…

​​​​​​विधानसभा वाइज स्थिति देखें तो जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा 59 हजार 899 वोटर्स बढ़े हैं। झोटवाड़ा में इस बार कुल 4 लाख 20 हजार 712 वोटर्स अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसी तरह किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 564 वोटर्स मतदान करेंगे।

विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या...

विधानसभा2023 में वोटर्स2018 में वोटर्सअंतर (बढ़े/घटे)
कोटपूतली2,25,8692,06,29719,572
विराटनगर2,30,7072,08,21122,496
शाहपुरा2,33,2272,08,30624,921
चौमूं2,50,9662,20,55030,416
फुलेरा2,60,6062,39,32221,284
दूदू2,52,8962,29,75723,139
झोटवाड़ा4,20,7123,60,81359,899
आमेर2,87,1802,47,17640,004
जमवारामगढ़2,30,5432,05,75724,786
हवामहल2,51,8272,32,72819,099
विद्याधर नगर3,37,5653,21,21616,349
सिविल लाइन्स2,41,3322,36,9264,406
किशनपोल1,91,5641,98,1876,623
आदर्श नगर2,63,7962,42,15821,638
मालवीय नगर2,15,1232,13,2631,860
सांगानेर3,42,5613,02,81039,751
बगरू3,46,6852,96,59350,092
बस्सी2,33,7742,08,79924,975
चाकसू2,30,2562,05,12625,130

.