For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में मिशन रिपीट मोड में कांग्रेस, 3 दिन में होगी संगठन के खाली पदों पर नियुक्तियां

प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत कर मिशन रिपीट को पूरा करने के अभियान में जुट गई है।
07:58 AM Jun 28, 2023 IST | Anil Prajapat
राजस्थान में मिशन रिपीट मोड में कांग्रेस  3 दिन में होगी संगठन के खाली पदों पर नियुक्तियां

(कनिका कटियार) : नई दिल्ली। प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत कर मिशन रिपीट को पूरा करने के अभियान में जुट गई है। इसी को लेकर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ ने मंत्रणा की, जहां पर वेणुगोपाल ने आश्वस्त किया कि राजस्थान में अगले 3 दिन में शेष जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हो जाएगी। साथ ही अब तक अन्य खाली संगठन के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएगी। वेणुगोपाल ने तुरंत खाली पदों को भरने का भरोसा दिया हैं।

Advertisement

विधायकों से ली वन टू वन रिपोर्ट सौंपी 

बताया जा रहा है कि बैठक में जिला प्रभारियों से ली गई रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंपी गई है। साथ ही प्रदेश प्रभारी रंधावा की विधायकों से वन टू वन हुई मीटिंग की रिपोर्ट भी वेणुगोपाल को सौंपी गई हैं। अब 1-2 जुलाई को सालासर में होने वाली बैठक में सभी विधायकों से फिर से चर्चा की जाएगी। साथ ही इसमें ऐसे विधायकों को बुलाकर फीडबैक लिया जाएगा जिन्होंने कांग्रेस के टिकिट पर गत चुनावों में विधायक का चुनाव लड़ा था और हार गए थे। उनसे भी हार के कारण पूछे जाएंगे।

इससे की उन कारणों पर मंथन की उन सीटों पर जीत का प्लान बनाया जा सकें। कांग्रेस ने चुनाव में जीत की रणनीति तैयार करने के लिए सभी विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को सालासर में बुलाया है। इसमें विधायकों के साथ ही 2018 में कांग्रेस की टिकिट पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों को भी शामिल किया जाएगा। इस बैठक के बाद सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों और उसके बाद 51000 बूथ अध्यक्षों के साथ जुलाई के अंत में बूथवार बैठकें होंगी।

प्रदेश प्रभारी बोले... जल्दी ही खत्म होगा इंतजार

बैठक में प्रदेश के संगठनात्मक मुद्दों और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद रंधावा ने कहा कि जल्द जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। रंधावा ने कहा कि संगठन में नियुक्तियों को लेकर देरी हो चुकी है, लेकिन अब इंतजार खत्म होगा। जिन सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को नियुक्तियां देनी हैं उनकी लिस्ट दे दी गई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सारे नाम केसी वेणुगोपाल को सौंप दिए हैं। अब जल्द ही नामों की घोषणा होगी।

जिसका DNA कांग्रेस का होगा वह पार्टी में ही रहेगा: रंधावा

सचिन पायलट की ओर से दिए गए बयानों पर पूछे गए गए सवाल पर रंधावा ने कहा कि जिसका डीएनए कांग्रेस का होगा, वह पार्टी में रहेगा। वह पार्टी के खिलाफ नहीं बोलेगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पायलट के हाल ही में दिए गए बयानों को लेकर भी चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में महंगा क्यों पेट्रोल? वैट की दरों को लेकर PM मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

.