होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

20 पैसे का यह शेयर बढ़कर हुआ 73 रुपए का, 2 साल में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 3.72 करोड़

अगर आपने इस 20 पैसे के इस शेयर में 1 लाख रुपए का इवेंस्ट किया होतो तो आज 3.72 करोड़ रुपए मिल जाते। इस शेयर पिछले दो साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है।
09:22 AM Mar 22, 2023 IST | BHUP SINGH

वैसे तो पेनी स्टॉक में पैसे लगाना किसी जोखिम से कम नहीं है, लेकिन क्वालिटी शेयर हो तो एक झटके में अच्छा रिटर्न देकर मालामाल कर देता है। आज हम आपको एक ऐेसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर रातोंरात करोड़पति बना दिया है। उस शेयर का नाम राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd) है। इस कंपनी के शेयर का आज यानी बुधवार को 73.45 रुपए है जो मंगलवार को 74.59 पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें:-गर्मियों में कम आएगा बिजली बिल, आज कर लें ये काम

शेयर की प्राइस हिस्ट्री

इस शेयर की शुरुआती कीमत 1.55 रुपए (22 मार्च, 2022 का बंद प्राइस) से बढ़कर अब 73.45 पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 4,796.67% का रिटर्न दिया है। 0.35 रुपए का यह शेयर बढ़कर 73.45 रुपए हो गया। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 20,885.71% का शानदार रिटर्न दिया है। दिया है।

इस साल यह शेयर 36.90 से बढ़कर 73.45 पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयर ने करीब 99.05% का शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 36.55 प्रतिशत चढ़ा है। इस शेयर ने शेयरहोल्डर्स को तकरीबन 37,195% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 57.85% चढ़ा है।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks: 89 पैसे से उछलकर 1125 रुपए पर पहुंचा ये शेयर, 10000 रुपए का निवेश करने वाले बने करोड़पति

निवेशकों को हुआ 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा

अगर निवेशकों ने दो साल पहले इस शेयर में 20 पैसे के भाव से 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 3.72 करोड़ रुपए हो जाती है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सालभर पहले एक लाख लगाए तो आज यह रकम बढ़कर 12 लाख रुपए हो जाती।

Next Article