20 पैसे का यह शेयर बढ़कर हुआ 73 रुपए का, 2 साल में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 3.72 करोड़
वैसे तो पेनी स्टॉक में पैसे लगाना किसी जोखिम से कम नहीं है, लेकिन क्वालिटी शेयर हो तो एक झटके में अच्छा रिटर्न देकर मालामाल कर देता है। आज हम आपको एक ऐेसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर रातोंरात करोड़पति बना दिया है। उस शेयर का नाम राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd) है। इस कंपनी के शेयर का आज यानी बुधवार को 73.45 रुपए है जो मंगलवार को 74.59 पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:-गर्मियों में कम आएगा बिजली बिल, आज कर लें ये काम
शेयर की प्राइस हिस्ट्री
इस शेयर की शुरुआती कीमत 1.55 रुपए (22 मार्च, 2022 का बंद प्राइस) से बढ़कर अब 73.45 पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 4,796.67% का रिटर्न दिया है। 0.35 रुपए का यह शेयर बढ़कर 73.45 रुपए हो गया। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 20,885.71% का शानदार रिटर्न दिया है। दिया है।
इस साल यह शेयर 36.90 से बढ़कर 73.45 पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयर ने करीब 99.05% का शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 36.55 प्रतिशत चढ़ा है। इस शेयर ने शेयरहोल्डर्स को तकरीबन 37,195% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 57.85% चढ़ा है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks: 89 पैसे से उछलकर 1125 रुपए पर पहुंचा ये शेयर, 10000 रुपए का निवेश करने वाले बने करोड़पति
निवेशकों को हुआ 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा
अगर निवेशकों ने दो साल पहले इस शेयर में 20 पैसे के भाव से 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 3.72 करोड़ रुपए हो जाती है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सालभर पहले एक लाख लगाए तो आज यह रकम बढ़कर 12 लाख रुपए हो जाती।