राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान…कई जिलों में डेढ़ माह में ही 3 महीने की बारिश, बीसलपुर बांध भी छलकने को तैयार
Rain in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में इस वर्ष इंद्र देव खूब मेहबान हुए हैं। कई जिलों में मानसून के तीन महीने की बारिश महज डेढ़ महीने में ही हो चुकी है। वहीं, आधा दर्जन शहरों में 60 दिन में 20 इंच से भी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं, प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कुल 690 बांधों में से 114 बांध या तो पूरी तरह से भर चुके हैं या ओवरफ्लो हो रहे हैं, 278 बांध ऐसे हैं जिनमें 4.25 एमसीएम से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए सभी 33 जिलों एवं 54 प्रमुख बांधों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है।
बीसलपुर बांध भी छलकने को तैयार
बीसलपुर बांध में जलस्तर 313.90 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में बांध में 9 सेंटीमीटर पानी आया है। बिसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर एक-दो दिन और बारिश हो जाती है, तो बिसलपुर बांधी भी छलकता हुआ नजर आएगी। यह प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि बिसलपुर बांध ही प्रदेश के कई जिलों के लोगों की प्यास बुझाता है। सहायक नदी त्रिवेणी का जलस्तर 3.40 मीटर पहुंच चुका है।
तीन दिन में जयपुर में हुई सर्वाधिक बारिश
बता दें, रविवार तक पिछले तीन दिनों में सर्वाधिक बारिश जयपुर शहर में 206 एमएम हुई। सीकर में 119, सिरोही में 97, अजमेर में 87.7 और अलवर में 80.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो इस बार 21 जिलों की 121 तहसीलों में 20 इंच से 68 इंच तक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 21 जिलों के ग्रामीण इलाकों में 1 जून से 30 जुलाई यानी दो माह में 20 से 45 इंच तक बारिश दर्ज की गई।
दो माह में माउंट आबू में गिरा सबसे ज्यादा पानी
सर्वाधिक वर्षा सिरोही के माउंट आबू में 1796 एमएम (72 इंच) हुई, वहीं 13 जगह 20 इंच से अधिक दर्ज की गई। इसके अलावा पाली जिले की 23 जगहों पर भी भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें सर्वाधिक सुमेरपुर में 1033 एमएम (41 इंच से अधिक) दर्ज हुई। राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के 10, जालोर के 9, टोंक और उदयपुर के 8- 8 और जयपुर के 5 स्थानों सहित अधिकतर जिलों के ग्रामीण इलाकों में 20 इंच अधिक मेघ बरसे।
बाड़मेर में अब तक हो चुकी 239.3% बरसात
प्रदेश के जिन आधा दर्जन जिलों में मानसून के तीन महीने की औसत बारिश करीब डेढ़ महीने में हो चुकी है, उनमें सर्वाधिक बारिश बाड़मेर जिले में औसत की 239.3% हुई, यहां सामान्यत: पिछले वर्षों में औसतन 130.20 एमएम बारिश होती है, जबकि इस वर्ष रविवार तक 441.79 एमएम हो चुकी है। उधर, जालोर में 228, पाली में 165.8, जोधपुर में 117 और सिरोही में औसत की 157.5 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जबकि अभी आधा मानसून भी नहीं बीता है।
जालोर शहर में 40 इंच से अधिक बरसे मेघ
प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में 1 जून से 30 जुलाई तक 20 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इनमें सर्वाधिक जालोर में 1,008 एमएम (40 इंच से अधिक), अजमेर में 771 एमएम (31 इंच), प्रतापगढ़ में 654 एमएम (26 इंच), सिरोही में 647 एमएम (25 इंच से अधिक), चित्तौड़गढ़ में 602 एमएम (24 इंच), राजसमंद में 582 एमएम (23 इंच), बांसवाड़ा में 578 एमएम (23 इंच), पाली में 573 एमएम (23 इंच) और जयपुर में 539 एमएम (21 इंच) बारिश दर्ज की गई है।
ये खबर भी पढ़ें:-कब सुधरेंगे हालात? कागजों में दौड़ रहा 142 करोड़ का ड्रेनेज प्रोजेक्ट, 24 घंटे बाद भी सड़कों पर जमा पानी