होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रेलवे की बड़ी सौगात! ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर मिलेगी सस्ती दवाईयां, 50 स्टेशनों पर खुलेंगे काउंटर

05:18 PM Aug 12, 2023 IST | Mukesh Kumar

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उन्हें सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने पर सस्ती दवाई मुहैया कराने का ऐलान किया है। जिसके तहत यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर ही दवा उपलब्ध कराई जायेगी। दरअसल, ट्रेन सफर के दौरान यदि किसी यात्री की तबियत अचानक खराब हो जाती है तो उसे अब सस्ते में दवा मिल जायेगी। रेलवे ने 50 स्टेशनों पर सस्ती दवा के काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। आइए जानते है रेलवे की सस्ती दवा स्कीम के बारे में विस्तार से।

50 स्टेशन पर होंगे मेडिसिन काउंटर
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोले जायेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत देशभर के 50 रेलवे स्टेशनों को चुना जायेगा। जहां इन स्टेशनों पर दवा केन्द्र खोले जायेंगे और लोगों को सस्ती दवाएं दी जा सकेंगी। हालांकि इसके लिए मेडिकल स्टोर वालों को लाइसेंस लेना होगा। 20 राज्य और यूटी के स्टेशनों में यह केन्द्र खोले जायेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, जम्मू, बिहार कश्मीर, उत्तराखंड हैं।

इन जगहों खुलेंगे पीएम जनऔषधि केंद्र
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (सराय जंक्शन, यूपी), वीरांगना लक्ष्मीबाई (लखनऊ), गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा, ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर -नैइला, बागबरहा, सीनी, बीना, सवाई माधोपुर, अंकेलेश्वर, मेहसाणा, पेंडरा रोड, रत्लाम, मदन महल, भगत की कोठी,फगवारा और राजपुरा प्रमुख स्टेशन हैं, इन जगहों पर केन्द्र खोले जायेंगे।

Next Article