For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रेल्वे कंपनी को मिला 311 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा शेयर

12:26 PM Sep 27, 2023 IST | Mukesh Kumar
रेल्वे कंपनी को मिला 311 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट  बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा शेयर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है। रेल विकास 311.77 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (लोएस्ट बिडर या L1) के रुप में उभरी है। बता दें कि कंपनी को यह बड़ा ऑर्डर सेंट्रल रेल्वे से मिला है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी को 18 महीने में पूरा करना है।

Advertisement

कारोबारी सप्ताह के तीसरे शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद इस शेयर में 1.11 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड को 52 वीक का हाई लेवल 199.25 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 32.85 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 34722 करोड़ रुपए है।

ऑर्डर के तहत कंपनी को करना है यह काम
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को इस ऑर्डर के तहत बैलस्ट लेस ट्रैक (बिना गिट्‌टी वाले ट्रैक) के साथ 4 टनल, अर्थवर्क, 2 पुल, 25 छोटे पुल बनाना, स्टोन की सप्लाई, ट्रैक लिंकिंग और साइट ड्रैन रिटेनिंग वॉल्स का निमार्ण करना है। कंपनी को यह ऑर्डर 541 दिनों में पूरा करना है।

सालभर में आसमान में चढ़ गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक साल में 402 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 29 सितंबर 2022 को यह शेयर 32.95 रुपए पर था। जो वर्तमान में बढ़कर 170 रुपए के करीब पहुंच गया है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 770 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

.