होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रेलवे की इस कंपनी को मिला 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर, 4 साल में पूरा करना है प्रोजेक्ट, निवेशकों के खिले चेहरे

01:54 PM Jul 30, 2023 IST | Mukesh Kumar

रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान 290 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए एक खुशखबरी है। रेल विकास निगम को 1000 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर मिला है। बता दें कि शुक्रवार यानी 28 अप्रेल को रेलवे का यह स्टॉक 126 रुपए पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

4 साल में पूरा करना पड़ेगा प्रोजेक्ट
रेल विकास निगम ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि उन्हें हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HDIDC) की तरफ से प्रोजेक्ट मिला है। जिसकी लागत 1 हजार करोड़ से अधिक है। वहीं कंपनी को इस प्रोजेक्ट में 2 टनल बनाने हैं। इसके साथ ही ट्रैक का काम भी करना है। इसके साथ ही टनल के अंदर लाइन, कंट्राले केबल नेटवर्क का काम भी करना है। वहीं कंपनी को इस प्रोजेक्ट को लगभग 4 साल में पूरा करना है।

सालभर में बनाया मालामाल
बीते 1 साल में रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में जबदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें कि 1 अगस्त 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 31.10 रुपए के भाव था, जो 30 जुलाई 2023 को बीएसई पर 121.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 290 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता और मौजूदा वक्त में 3.90 करोड़ रुपए का मालिक होता। रेल विकास निगम के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 146.65 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 30.55 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 26272 करोड़ रुपए है।

Next Article